प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण . बाइक से गिरकर 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसा बेलांव का बताया जाता है.जानकारी के अनुसार घायल महिला की पहचान चांद थाना क्षेत्र के सिरहीरा गांव निवासी स्वर्गीय मुखलाल प्रजापति की पत्नी कल्याणी देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. सोमवार को वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर मायके सबार थाना क्षेत्र के अमांव गांव जा रही थी, बेलांव बाजार के आगे थोड़ी दूर जाने पर वह अचानक बाइक से गिर पड़ी. हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में परिजन उसे बेलांव सरकारी अस्पताल ले गये. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस से महिला को सदर अस्पताल भभुआ लाये. यहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल महिला का इलाज चल रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

