15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर से लेकर गांव तक चुनाव परिणाम को लेकर रहा उत्सुकता का माहौल

चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग

चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग चैनपुर. विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन शुक्रवार को शहर से लेकर गांव देहात तक परिणाम को लेकर रोमांच और उत्सुकता का माहौल बना रहा. सुबह से ही लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन और मोबाइल फोन पर टिकी रही. मतगणना शुरू होते ही हर कोई अपने-अपने तरीके से ताजा स्थिति जानने में जुटा रहा. कहीं परिवार के लोग एक साथ टीवी के सामने बैठे दिखे, तो कहीं दुकानों पर छोटे-छोटे समूह बनकर लोग चुनावी अपडेट लेते रहे. कई लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव अपडेट देखते रहे, तो कई एक-दूसरे को फोन कर अलग-अलग सीटों की स्थिति पूछते रहे. कौन प्रत्याशी आगे है, कौन पीछे, जीत का अंतर कितना है यही चर्चा पूरे दिन गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों और नुक्कड़ों तक गूंजती रही. चुनावी नतीजों को लेकर लोगों की रुचि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अन्य दिनों की तुलना में शुक्रवार को शहर के बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम रही. दुकानों पर ग्राहकों की संख्या भी सामान्य से काफी कम दिखी. दिनभर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य की तुलना में कम देखी गयी. ऐसा लगा मानो पूरा इलाका अपने काम-काज छोड़ सिर्फ चुनावी रिजल्ट पर केंद्रित हो गया हो. इधर, मतगणना के साथ-साथ स्थानीय सीटों पर हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर भी लोगों में काफी चर्चा रही. प्रत्याशियों के जीत-हार के संभावित कारणों पर लोग अपने-अपने विश्लेषण पेश करते रहे. वही कुछ समर्थक मतगणना के हर राउंड के बाद खुशी या निराशा जताते नजर आये. हालांकि शाम होते-होते जैसे ही मतगणना पूरी हुई और अंतिम नतीजे सामने आये, चैनपुर की सड़कों पर एक बार फिर से चहल-पहल लौट आयी. समर्थक ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाते नजर आये, जबकि कुछ स्थानों पर हार-जीत पर शांतिपूर्ण चर्चा का दौर चलता रहा. मतगणना का दिन एक बार फिर यह साबित करते दिखा कि चुनाव सिर्फ मतदान का दिन नहीं होता, बल्कि परिणाम का दिन भी पूरे क्षेत्र को उत्साहित करता है और समाज के हर वर्ग को जोड़ कर एक सामूहिक उत्सव का एहसास कराता है. इधर, चैनपुर विधानसभा से 3:40 बजे तक 14 वें राउंड के बाद जदयू प्रत्याशी जमा खान 33118 वोट के साथ 6862 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के बृजकिशोर बिंद (26256 वोट) से आगे चल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel