8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय चौरसिया में एलुमनी मीट, पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ सम्मान

देशभर में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षकों ने साझा किये अनुभव

देशभर में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षकों ने साझा किये अनुभव सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्मृति चिह्न भेंट से आयोजन बना यादगार भभुआ सदर. जिले में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्रांगण में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित करने हेतु एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के लगभग 50 पूर्ववर्ती छात्र व छात्राएं शामिल हुए. गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय से पढ़े पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं देश के कोने-कोने में डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य उच्च पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. सभी पूर्ववर्ती छात्रों को दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर एलुमनी मीट में आमंत्रित किया गया था. एलुमनी मीट का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनार्जन सिंह व उप-प्रधानाचार्य डॉ प्रेम सुंदर तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ किया गया. स्वागत के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मंच का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक आशीष कुमार गुप्ता ने किया. इस आयोजन में पूर्ववर्ती छात्र वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, कमल नयन, विश्वदीप व उमेश प्रसाद ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच अपने-अपने अनुभव साझा किये. पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि नवोदय विद्यालय में सभी क्षेत्रों से संबंधित विषयों की शिक्षा दी जाती है, जिससे छात्र अपनी रुचि के अनुसार भविष्य का निर्माण कर सर्वांगीण विकास कर सकते हैं. एलुमनी मीट में सभी पूर्ववर्ती छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार मेहता, राघव राम मैर्य, कमलेश मिश्रा, लक्ष्मी नारायण, अग्निवेश सिंह, आशिश नारायण, अमित गौतम, शिव शंकर यादव, विनय कुमार, निशा सैनी, मंजू सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel