रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि सभागार कक्ष में बुधवार को शारदीय खरीफ महाअभियान महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव, बीडीओ दृष्टि पाठक कृषि वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद प्रमुख श्री यादव ने क्षेत्र से सभी पंचायत के किसानों सहित महिलाओं को चिलचिलाती धूप में आयोजन में भाग लेने आये लोगो का अभिवादन किया. इसके बाद के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार ने विस्तार से किसानों को कृषि के उन्नत व आधुनिक तरीके बताये. पौधे के विकास, बैक्टिरिया की रोकथाम, अनेकों किस्म के घास को नष्ट करने व बीज उपचार विधि के साथ कीट प्रबंधन को लेकर कई दवाओं के नाम बताये. साथ ही पौधों में कम से कम यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि आने वाले समय में मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट न हो. बताया कि अधिक यूरिया के प्रयोग से दिन प्रतिदिन हमारे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है. साथ ही कृषि वैज्ञानिक ने जोर देते हुए कहा कि कटे हुए गेहूं व धान के डंठल को जलाने से मिट्टी के सूक्ष्म पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं. इस स्थिति में मिट्टी बीमार हो जाती है. इसके लिए मिट्टी का प्रथम वर्ष या तीन वर्षों के पश्चात जांच कर रासायनिक खाद, जैविक खाद या मिट्टी में जिस उर्वरक की आवश्यकता है. उसका उपयोग करना चाहिए. साथ ही डॉ श्री सिंह ने जोर देते हुए से अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि मिट्टी का उर्वरता बनी रहे. इस तरह मौके पर उपस्थिति सैकड़ों किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की बात बतायी गयी ताकि किसान फसल से अच्छी उपज काट सकें और उन्हें अधिक मुनाफा हो. # विभिन्न योजनाओं का भी किया गया जिक्र कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. सहायक तकनीकी प्रबंधक अमन सिंह ने बताया कि श्री विधि से कृषि का लक्ष्य 30 एकड़, तना अवरूधि 32 एकड़, जीरो टिलेज से सीधी बुआई का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए आप को अनुदान का भी प्रावधान है. कोई भी इच्छुक किसान भाई इस योजना का लाभ ले सकते हैं. साथ ही कृषि समन्वयक प्रविण कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के योजना के माध्यम से हमारे प्रखंड में छह गोबर गैस लगाने का प्रावधान आया है, जो कोई भी छह किसान चाहे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. कृषि समन्वयक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पचास प्रतिशत अनुदान पर जिरोट्रिल, पैड़ी ट्रेलर, रोटा वेटर, कैजविल सहित अन्य यंत्र उपलब्ध हैं. साथ ही यह भी बताया कि धान का जो भी बीज विभाग से उपलब्ध कराया जायेगा. सभी बीज पर पचास प्रतिशत अनुदान मिलेगा. आज से पोर्टल खुल गया है. इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं. खरीफ महोत्सव में तकनीकी सहायक अरुण कुमार पांडेय, बीटीएम गीता कुमारी सभी किसान सलाहकार, उप प्रमुख सुनील कुमार यादव बीडीसी जहांगीर अंसारी सहित क्षेत्र के सभी पंचायत के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

