भभुआ सदर. 10 अप्रैल को आये तेज आंधी व बारिश का असर कम होने के बाद भभुआ समेत आसपास के इलाकों में गर्मी एक बार फिर से चरम पर पहुंचने लगी है. रविवार को सुबह आसमान में हल्के बादल छाये रहे. दोपहर को तेज धूप निकली. मंद-मंद हवा चल रही थी. इस कारण उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे जिले में एक हफ्ते के बाद गर्मी एक बार फिर से चरम पर पहुंचने लगी है. रविवार को आसमान से आग बरसने के चलते दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. दरअसल 10 अप्रैल को आयी तेज आंधी के साथ बारिश के चलते मौसम खुशगवार बना हुआ था. लगातार 11 दिनों तक मौसम परिवर्तन के कारण जहां तेज ठंडी हवाओं के साथ आसमान पर बादल छाये रहे और एक दो दिन बारिश हुई. इससे गर्मी के महीने में ही ठंड का एहसास होने लगा था और लगातार तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन शनिवार और फिर रविवार से मौसम ने फिर से अपना तेवर बदल लिया है और तेज धूप अब लोगों को चुभ रही है, जिसके चलते रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद से तीन बजे तक सड़कों पर भीड़ भी कम दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

