19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाकघर से शहरी और ग्रामीण लोगों को मिलेंगी जीवन बीमा की किफायती सेवाएं

KAIMUR NEWS.जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों के लिए डाक विभाग पोस्टल लाइफ बीमा और ग्रामीण पोस्टल जीवन बीमा योजना लेकर आयी है. इसको लेकर सोमवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

शहरी व ग्रामीण डाक बीमा योजना को लेकर डाक अधीक्षक ने कर्मियों को दिया निर्देश

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों के लिए डाक विभाग पोस्टल लाइफ बीमा और ग्रामीण पोस्टल जीवन बीमा योजना लेकर आयी है. इसको लेकर सोमवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहतास मंडल के डाक अधीक्षक मारुति नंदन रहें. इस दौरान जुटे डाक कर्मियों और ग्रामीण डाक सेवकों को पोस्टल लाइफ बीमा योजना यानी पीएलआइ और ग्रामीण पोस्टल जीवन बीमा योजना यानी आरपीएलआइ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया गया. इन बीमा योजनाओं को लेकर डाक अधीक्षक ने डाक कर्मियों को समझाया और लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडलीय डाक निरीक्षक भभुआ चंद्रभूषण प्रसाद और डाकपाल भभुआ संजय सिंह ने भी डाक कर्मियों को बीमा योजनाओं की जानकारी दी.

स्नातक पास दस लाख तक का करा सकते है बीमा

अनुमंडलीय डाक निरीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि अब स्नातक पास कोई भी उम्मीदवार अपने नजदीकी डाकघर से जाकर डाक जीवन बीमा की पॉलिसी ले सकता है. इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख तक का जीवन बीमा कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने इस नयी सुविधा के प्रचार-प्रसार की भी व्यापक तैयारी शुरू कर दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य युवा इसका लाभ ले सकें. उन्होंने बताया कि यह देश की सबसे पुरानी सरकारी बीमा योजना है, जिसे ब्रिटिश शासनकाल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. लेकिन, अब यह योजना केवल नौकरीपेशा लोगों तक सीमित न रहकर पढ़े-लिखे, बेरोजगार या स्वरोजगार करने वाले युवाओं के लिए भी खोल दिया गया है.

दो श्रेणियों में बांटी गयी है डाक बीमा योजना

डाक निरीक्षक ने बताया कि डाक जीवन बीमा दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें शहरी क्षेत्र के लिए पोस्टल जीवन बीमा यानी पीएलआइ और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए ग्रामीण पोस्टल जीवन बीमा योजना आरपीएलाए है. जहां पीएलआइ शहरी क्षेत्र के लोगों, प्रोफेशनल्स और अब स्नातक पास युवाओं के लिए है. वहीं आरपीएलाइ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. दरअसल पीएलआइ के अंतर्गत पहले केवल सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट कर्मचारियों को ही बीमा की सुविधा मिलती थी, जिसमें पीएसयू, वित्तीय संस्थानों और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी शामिल थे. लेकिन, वर्ष 2017 में नियमों में कुछ ढील दी गयी और इसे डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील जैसे पेशेवरों और लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारियों तक विस्तारित किया गया. अब इसमें स्नातक पास युवाओं को भी जोड़ लिया गया है, जिससे यह बीमा योजना अब आम जनता के और करीब पहुंच गयी है. इससे न केवल युवाओं को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी, बल्कि बीमा जागरूकता भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel