12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 189 लीटर शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

नुआंव-कारीराम पथ पर पुलिस ने की कार्रवाई

नुआंव.

रविवार की देर शाम कारीराम-नुआंव पथ पर अकोल्ही चिमनी भट्ठे के पास पुलिस ने एक कार से 189 लीटर शराब जब्त की और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहतास जिले के अनिल पासवान, पिता स्वर्गीय महेंद्र पासवान, ग्राम पलटू डिहरा, थाना बडहरी तथा वीरेंद्र साह, पिता स्वर्गीय हीरा साह, ग्राम अकोढा, थाना भानस के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से कारीराम नदी पुल के रास्ते चारपहिया वाहन से शराब की एक बड़ी खेप बिहार में प्रवेश करने वाली है. सूचना के आधार पर वे एएसआइ आशुतोष कुमार के साथ बढ़ा मोड़ की ओर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान अकोल्ही चिमनी भट्ठा के समीप सामने से आ रही ऑल्टो कार (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर3 सी 6221) को रुकने का संकेत दिया गया. लेकिन पुलिस वाहन देखकर चालक कार लेकर भागने लगा. रास्ता संकीर्ण होने के कारण पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया. कार की तलाशी में शराब की पेटियों से 189 लीटर शराब बरामद हुई. सोमवार को मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों आरोपितों को मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel