10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज पुलिया में संकेतक व अवरोधक नहीं होने से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं

स्थानीय थाना के समीप ओवरब्रिज पुलिया में सड़क के दोनों तरफ किसी तरह का संकेतक व अवरोधक नहीं लगाया गया है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

फोटो 3 थाना के समीप ओवरब्रिज का पुलिया 4 अमित कुमार 5 मंटू कुमार 6 प्रमोद कुमार 7 टिंकू सिंह # सड़क वनवे होने के बाद थाना के समीप ओवरब्रिज से गुजरते हैं वाहन मोहनिया शहर. स्थानीय थाना के समीप ओवरब्रिज पुलिया में सड़क के दोनों तरफ किसी तरह का संकेतक व अवरोधक नहीं लगाया गया है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. मालूम हो कि थाना के एनएच दो पर बने पुल के चालू होने के बाद शहर में वनवे ट्रेफिक का नियम लागू है, जिसके चलते ओवरब्रिज की पुलिया से होकर वाहनों का परिचालन किया जाता है, लेकिन पुल के अंदर से आने वाले वाहन नहीं दिख पाते हैं, जिसके कारण सर्विस सड़क से गुजरने वाले वाहन से आये दिन दुर्घटना हो रही है. लोगो का कहना हैं कि यहां संकेतक बोर्ड व दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दिया जाये, ताकि आने और जाने वाले वाहन अलग अलग लेन से जाएं, जिससे दुर्घटना न हो. बता दें कि स्टेशन जाने वाले सभी वाहन थाना के ओवरब्रिज से ही होकर जाते हैं, लेकिन पुलिया के अंदर थाने के भी वाहन खड़े रहता हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. # क्या कहते हैं लोग –इस संबंध में अमित कुमार ने बताया थाना के ओवरब्रिज के अंदर पुलिया की बैरिकेडिंग कर एक तरफ से वाहन को जाने व एक तरफ से वाहनों के आने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए, जिस प्रकार चांदनी चौक पर किया गया है. –इस संबंध में मंटू कुमार ने बताया थाना के समीप ओवरब्रिज के पास किसी तरह का सड़क पर कोई संकेतक भी नहीं लगाया गया है, जिसके कारण पुल से जाने व सर्विस सड़क से आने वाले वाहनों के बीच हमेशा टक्कर हो जाती है. –इस संबंध में प्रमोद कुमार ने बताया थाना के पास का ओवरब्रिज का पुलिया काफी व्यस्त है, जहां दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ सर्विस सड़क पर ब्रेकर बनाया जाये, ताकि कोई भी वाहन गुजरने के दौरान धीमी गति से गुजरे. –इस संबंध में टिंकू सिंह ने बताया थाना के समीप ओवरब्रिज पुलिया के पास दोनों तरफ सर्विस सड़क पर जाने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. यहां सड़क निर्माण कंपनी को बैरिकेडिंग या तो ब्रेकर बना कर व्यवस्था करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel