13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड इनसेट.. तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

जाता-चैनपुर मार्ग पर नगर पंचायत के लक्ष्मी नगर के सामने हुआ हादसा

चैनपुर. थाना क्षेत्र के जाता-चैनपुर मार्ग पर नगर पंचायत के लक्ष्मी नगर के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अनियंत्रित बोलेरो सड़क से नीचे उतर गयी. दुर्घटना के बाद लोगों के पहुंचने से पहले ही बोलेरो में सवार चालक सहित अन्य लोग भाग निकले. ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के होरिल्लापुर गांव निवासी रामप्यारे शर्मा, इनका पुत्र कमलेश शर्मा व स्वर्गीय बलराम चौधरी का पुत्र अलगू चौधरी शामिल हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे उसपर सवार पिता पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक का उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इधर, इस घटना के सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं बोलेरो को जब्त करते हुए थाने ले गयी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अभी घायलों का इलाज चल रहा है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel