भभुआ शहर.
आम आदमी पार्टी की कैमूर जिला इकाई ने शुक्रवार को सर्किट हाउस से शहर के एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक तक पदयात्रा निकाली, जिसमें आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, जिला प्रवक्ता अरविंद कुमार, नंदनी सिंह कुशवाहा ओमप्रकाश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बिहार के लोगों को दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की किये गये शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क और जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराना है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि बिहार में आम जनता पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. इस बार हम बिहार में केवल सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ने जा रहे हैं, बल्कि इस बार हमारी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

