भभुआ सदर… सोमवार देर शाम शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हवा भरने से इंकार करने पर प्रदूषण और बीमा का काम करनेवाले कर्मी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल हुआ युवक शहर के वार्ड 9 छावनी मुहल्ला निवासी असलम अंसारी का बेटा सहजाद अंसारी बताया जाता है. घटना की जानकारी पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कर्मी से मारपीट करनेवाले दोनों युवक अपनी बाइक छोड़ भाग निकले. बदमाशों की पिटाई से घायल हुए सहजाद ने थाने में आवेदन देकर बताया कि सोमवार रात 8.35 बजे वह बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर बैठकर प्रदूषण और इंश्योरेंस का काम निबटा रहा था. इसी दौरान बाइक पर दो युवक आये और उससे बाइक में हवा भरने के लिये कहने लगे. उसने काम में बिजी होने का कहते हुए दूसरे स्टॉफ से हवा भरवा लेने को कहा, तो बाइक सवार दोनों युवक उतरकर उसके साथ गाली गलौज और उसकी पिटाई करने लगे. बदमाशों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया. घटना के बीच जब लोग जुटने लगे तो दोनों आरोपित अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं देर रात ही घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां युवक का इलाज किया गया. पीड़ित युवक ने पिटाई करनेवाले एक युवक की पहचान विनीत बाबा के रूप में की है. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट करनेवाले आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है फिलहाल दोनों बदमाश युवक फरार है. =बद्री भवानी पेट्रोल पंप का मामला, पुलिस ने बदमाशों की बाइक को किया जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है