भभुआ सदर. कर्मनाशा में सड़क पार करने के दौरान एक युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मंगलवार की दोपहर की बतायी जाती है. घायल युवक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय जयराम केवट के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार मंगलवार को किसी आवश्यक कार्य से कर्मनाशा बाजार आया था. कार्य निबटाने के बाद वह अपने गांव लौटने के लिए हाइवे पार कर रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए दुर्गावती सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी. दुर्गावती सरकारी अस्पताल में चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

