चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के बाद घायल युवक चैनपुर थाना पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल युवक हाटा बाजार निवासी गुड्डू खरवार का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. इलाज के दौरान घायल आकाश ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर हाटा के ही रोहित यादव, अक्षय शर्मा, दीपक यादव, प्रियांशु यादव, मिथिलेश यादव सहित 8 से 10 की संख्या में लोग आये और उस पर हमला कर दिये. आकाश ने बताया कि वह वहां से वह जान बचाकर भागकर मदुरना पहुंचा, तो वे लोग पीछा करते हुए मदुरना तक आये और वहां भी लाठी डंडे से मारपीट की. इससे वह घायल हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी घायल का इलाज कराया जा रहा है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

