भभुआ सदर. शहर के वार्ड नौ, छावनी मुहल्ला में मंगलवार को पतंग उड़ाने के दौरान एक 13 वर्षीय किशोर छत से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हुआ किशोर वार्ड नौ निवासी राजेश शाह का 13 वर्षीय बेटा मनीष कुमार बताया जाता है. किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद परिजनों ने बताया कि सुबह मनीष अपने घर के छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और छत से नीचे गिर पड़ा और इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. उधर, बेलाव थाना क्षेत्र के गन्नुपुर गांव में एक चार वर्षीय बच्ची छत से गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए रामपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक उसे सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस से सदर अस्पताल आने पर इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन उसे वाराणसी ट्राॅमा सेंटर ले गये. बच्ची बेलाव थाना क्षेत्र के गन्नुपुर गांव निवासी पप्पू कुमार की पुत्री जूही कुमारी है. बताया गया कि जूही दोपहर में अपने घर की छत पर खेल रही थी, खेलने के दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़ी, इस हादसे में उसे गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

