11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरनी में जन्मा सितारा, देखो-देखो आया यीशु हमारा

भभुआ सहित जिले में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

भभुआ सहित जिले में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु के जीवन व संदेशों को अपनाने की अपील भभुआ सदर. दुनिया को शांति और इंसानियत का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पर्व के रूप में भभुआ में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर स्थित जेम्स प्रार्थना भवन, कुड़ासन व हाटा के तिवई स्थित प्रार्थना भवन सहित जिले के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. इस दौरान मसीही समुदाय के साथ ही अन्य धर्मों के लोगों ने भी मिलकर उत्सव का जश्न मनाया. इस अवसर पर शहर के जेम्स प्रार्थना भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वार्ड संख्या छह स्थित जेम्स चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के बाद पास्टर सुरेंद्र कुमार ने लोगों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया और उनके बताये मार्ग पर चलने की नसीहत दी. वहीं, कुड़ासन गांव स्थित प्रार्थना भवन में पास्टर डैनियल दास व तिवई स्थित प्रार्थना भवन में पास्टर विनोद कुमार ने विशेष प्रार्थना सभा के बाद प्रभु यीशु का संदेश सुनाया. पास्टर डैनियल दास ने प्रभु यीशु के जन्म और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव कल्याण के लिए तथा पाप व बुराई की दासता में फंसी मानव जाति को मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रेम, शांति, सेवा भाव, मेल-मिलाप व क्षमा जैसे सद्गुणों से सुसज्जित यीशु ने लोगों को सच्चा और मुक्ति का मार्ग दिखाया. क्रिसमस पर्व सुख व शांति का संदेश देता है और एक-दूसरे से प्रेम व भाईचारा निभाने की प्रेरणा देता है. इसके पूर्व सुबह जेम्स प्रार्थना भवन में पास्टर सुरेंद्र राम के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. इसके बाद बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा गरीबों के बीच वस्त्र आदि का वितरण भी किया गया. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ब्रदर आकाश कुमार, शिव कुमारी, विशाल कुमार, संजय कुमार, शिवशंकर कुमार, जानकी कुमारी, ज्ञानेंद्र दास, रंजित दास सहित बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय से जुड़े लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel