16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेहुआ गांव के पास पुलिया में बड़ा छेद, दुर्घटना का खतरा

प्रखंड अंतर्गत चांद से गेहुआ गांव आने वाली सड़क पर गेहुआ गांव के उत्तर दिशा में स्थित पुलिया के समीप एक बड़ा छेद हो गया है

पुलिया के समीप बढ़ता गड्ढा बना राहगीरों के लिए मुसीबत चांद. प्रखंड अंतर्गत चांद से गेहुआ गांव आने वाली सड़क पर गेहुआ गांव के उत्तर दिशा में स्थित पुलिया के समीप एक बड़ा छेद हो गया है, जो धीरे-धीरे गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुका है. इस रास्ते से होकर छोटी व बड़ी गाड़ियों का लगातार आवागमन होता है. यह सड़क चांद को करजी गांव की तरफ से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. गेहुआ गांव के उत्तर पुलिया में छेद होने के कारण सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है. गड्ढा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मोड़ पर स्थित होने के कारण अक्सर गाड़ियां उसमें चली जाती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस संबंध में राहगीर राजनारायण प्रसाद, ग्रामीण सीताराम व चौरी पंचायत के पूर्व सरपंच सदन ठाकुर ने बताया कि सड़क पर पुलिया के समीप छेद हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द ध्यान देने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद हदीद खान ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो इसके समाधान के लिए संबंधित विभाग से पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel