दुर्गावती.
विद्युत विभाग ने विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. मंगलवार को विभाग की टीम निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन जेवरी पर पहुंची़ पाया कि व्यवसायिक परिसर में अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही है़ इसके तहत अमन इंटरप्राइजेज के संवेदक रविशंकर सिंह के विरुद्ध 91279 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद विभागीय टीम नियर सरोजा देवी मील जेवरी के बैकुंठ पासवान के यहां पहुंची, तो पाया कि इनके औद्योगिक परिसर में अब तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है. इन पर 43656 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विभागीय टीम पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया पर पहुंची, तो व्यवसायिक परिसर में अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी मामले में 54112 रुपये का जुर्माना लगाते हुए संवेदक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के विरुद्ध पुलिस को आवेदन दिया. वहीं, इलाके के खामीदौरा गांव निवासी भूषण राम के औद्योगिक परिसर में विद्युत ऊर्जा की चोरी पर 58364 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सहायक विद्युत अभियंता (आपूर्ति अवर प्रमंडल मोहनिया) प्रणव कुमार मिश्रा ने दुर्गावती पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

