Advertisement
”हर वर्ग के गरीबों के मसीहा थे आंबेडकर”
आंबेडकर की जयंती पर निकला भव्य जुलूस मोहनिया सदर : डाॅ भीम राव अांबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मोहनिया चांदनी चौक के समीप स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर मोहनिया विधायक निरंजन राम ने माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर सभी वर्ग के कमजोर लोगों […]
आंबेडकर की जयंती पर निकला भव्य जुलूस
मोहनिया सदर : डाॅ भीम राव अांबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मोहनिया चांदनी चौक के समीप स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर मोहनिया विधायक निरंजन राम ने माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर सभी वर्ग के कमजोर लोगों को जीने का अधिकार दिया. कानून नहीं होता तो सामंती ताकतें कमजोर व गरीबों को जीने नहीं देते. बाबा साहेब किसी जाति या धर्म नहीं बल्कि हर वर्ग के गरीबों के मसीहा थे. विधायक ने कहा कि सभी भाइयों से मेरी अपील है कि आप भले ही कम पढ़े लिखे है, लेकिन अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाये, जिससे बाबा साहेब के सपनों को हम साकार कर सके. हमको अपनी शक्ति को पहचानना होगा और भारत को बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाना होगा. सभा को रविदास महासंघ के अनुमंडल अध्यक्ष राम खेलावन राम सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया.
निकाला गया भव्य जुलूस: दनियालपुर कुरई के रविदास नवयुवक संघ द्वारा बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. चांदनी चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस डड़वा पहुंचा. जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग हाथों में नीला झंडा लेकर नारा लगा रहे थे. नेतृत्व अधिवक्ता सियाराम राम ने किया. जुलूस में राहुल कुमार, शशि कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, नथुनी राम, सजीवन राम मौजूद थे. एक सेक्शन फोर्स जुलूस के साथ एसआइ कमलेश राम चल रहे थे. चांदनी चौक पर एसआइ मुकेश कुमार ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे.
बच्चों के बीच बांटी गयी कॉपी व किताब : अहिनौरा गांव में बाबा सरोवर के किनारे स्थित बाबा साहेब के चित्र पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया. गांव के बच्चों के बीच कॉपी, कलम व किताबों का वितरण मुखिया असतोरनी देवी व उनके पति दयानंद राम ने किया. इस दौरान भाजपा नेता अंशुमान सिंह, पूर्व उप मुखिया सुखारी राम, रामप्रभाकर सिंह, कृष्णा सिंह, रामकृत राम, तरुण सिंह थे. बघिनी में भी बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. यहां पहली बार भाकपा माले के सदस्यों ने अांबेडकर जयंती मनायी. दुखी राम, मनई राम, बंधु राम, छविनाथ राम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement