Advertisement
चारों ओर उत्साह, हर कोने से लोग आ रहे आगे
नशाबंदी. मानव शृंखला की सफलता के लिए शहर में हुआ रिहर्सल, डीएम व एसपी भी हुए शामिल भभुआ नगर : बिहार में 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला के लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसको सफल बनाने के लिए हर रोज कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी […]
नशाबंदी. मानव शृंखला की सफलता के लिए शहर में हुआ रिहर्सल, डीएम व एसपी भी हुए शामिल
भभुआ नगर : बिहार में 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला के लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसको सफल बनाने के लिए हर रोज कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन ने पदयात्रा निकाल कर शहर में बननेवाली मानव शृंखला का रिहर्सल किया.
डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह और एसपी हरप्रीत कौर ने पदयात्रा के दौरान लोगों से नशामुक्ति अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को बननेवाली ऐतिहासिक मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. समाहरणालय गेट से शुरू हुई पदयात्रा में जिले के वरीय पदाधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी, नप अध्यक्ष सहित जीविका दीदी, टोला एवं तालीमी मरकज के स्वयंसेवक शामिल हुए. पदयात्रा समाहरणालय से शुरू होकर एकता चौक होते हुए पटेल चौक से एसवीपी कॉलेज होते हुए जिलाधिकारी के आवास तक और वहां से भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज होते हुए बाइपास रोड से समाहरणालय जाकर खत्म हुई. इस मौके पर अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह, एसडीओ ललन प्रसाद, वार्ड पार्षद अमजद अली, समाजसेवी बिरजू प्रसाद, भोलानाथ यादव सहित कई सामाजिक व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, डीडीसी दिलीप कुमार, डीआरडीए रवींद्र कुमार, केके उपाध्याय, डीइओ रामराज प्रसाद, डीएओ भरत सिंह, डीपीओ अमेरिका प्रसाद, देवबिंद कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा, अरुण सिंह, मृत्युंजय शर्मा व अन्य उपस्थित रहे.
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
पदयात्रा में शहर के सरकारी व निजी स्कूल सहित कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों ने मानव शृंखला का रिहर्सल कर नशामुक्ति का संदेश दिया. शहर के एसवीपी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एसएन लाल के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राओं ने ह्यूमेन चेन बनाकर इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी.
वहीं, शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ तारा सिंह, एमडीपीआरडी के प्रिंसिपल अमर सिंह के नेतृत्व में सुदामा देवी रामरती इंटर कॉलेज, भूपेश गुप्ता कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया.मानव शृंखला में शहर के चिल्ड्रेन गार्डेन, डीएवी भभुआ, टाउन हाइस्कूल, राज्य संपोषित बालिका हाइस्कूल, नगरपालिका मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन, संत लारेंज, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, इंडियन एजुकेशन पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों के नन्हें-मुन्हें बच्चों सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
सइयां छोड़ द दारू के पियलका
नशाबंदी अभियान में जिले का कला जत्था की भूमिका सराहनीय है. बुधवार को भी समाहरणालय गेट पर कला जत्था के कलाकारों ने शराबबंदी कानून को घर-घर तक पहुंचाना है और सइयां छोड़ द पियलका जैसे गीतों के माध्यम से नशाबंदी और मद्य निषेध का संदेश दिया.
होगी पूरी तैयारी
पदयात्रा के समापन पर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने 21 जनवरी को बेहतर मानव शृंखला बनाने की बात कही. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला की फोटोग्राफी की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरे जिले में लगभग 355 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. उत्सवी माहौल में मानव शृंखला को सफल बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement