Advertisement
भभुआ में शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजात का हुआ सत्यापन
टाउन हाइस्कूल व नगर पर्षद में जुटी रही भीड़ भभुआ नगर : हाईस्कूल व प्लस टू में 384 शिक्षकों की बहाली को लेकर राज्य मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला परिषद के शिक्षक अभ्यर्थियों का टाउन हाइस्कूल में नगर परिषद का नगर परिषद कार्यालय में और नगर पंचायत मोहनिया का पंचायत […]
टाउन हाइस्कूल व नगर पर्षद में जुटी रही भीड़
भभुआ नगर : हाईस्कूल व प्लस टू में 384 शिक्षकों की बहाली को लेकर राज्य मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला परिषद के शिक्षक अभ्यर्थियों का टाउन हाइस्कूल में नगर परिषद का नगर परिषद कार्यालय में और नगर पंचायत मोहनिया का पंचायत कार्यालय में अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. काउंसलिंग का काम सुबह 11 बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चला. विभाग ने हाईस्कूलों में 2100 तो प्लस टू स्कूलों में कुल 98 अभ्यर्थियों की मेधासूची जारी की थी. कोटि व विषयवार रिक्तियों के आधार पर हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली होगी.
इसमें जिला परिषद के हाइस्कूलों में 130 तो प्लस टू स्कूलों में 224, वहीं नगर परिषद भभुआ में हाइस्कूल में आठ तो प्लस टू में दस इसके अलावे नगर पंचायत मोहनिया में हाइस्कूल में सात तो प्लस टू में पांच शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. काउंसलिंग में बचे हुए संगीत, ललितकला और नृत्य के शिक्षक अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग का काम पूरा हो गया. टाउन हाइस्कूल में काउंसलिंग का जायजा जिप अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह व डीपीओ स्थापना देवबिंद कुमार ने लिया. इस दौरान विभाग के अरूण सिंह, बसंत सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement