14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की चहारदीवारी के निर्माण में अनियमितता!

प्रशासन इस मामले में नहीं दिखा रहा है गंभीरता रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय से महज पचास गज दूरी पर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बाउंड्री के निर्माण में खराब सामग्री के प्रयोग किये जाने का लोगों ने आरोप लगाया है. दरअसल, कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी के हो रहे निर्माण में खराब सामग्रियों का आरोप लगाते […]

प्रशासन इस मामले में नहीं दिखा रहा है गंभीरता
रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय से महज पचास गज दूरी पर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बाउंड्री के निर्माण में खराब सामग्री के प्रयोग किये जाने का लोगों ने आरोप लगाया है.
दरअसल, कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी के हो रहे निर्माण में खराब सामग्रियों का आरोप लगाते हुए सुग्रीव राम, जितेंद्र शर्मा, मुन्ना कुमार सहित कई लोगों ने कहा कि बाउंड्री निर्माण में संवेदक द्वारा मानक के अनुकूल कार्य नहीं कराया जा रहा है. बाउंड्री निर्माण में दो नंबर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. बाउंड्री के संकीर्ण होने के साथ ही संवेदक द्वारा भवन निर्माण की उत्तर व दक्षिण की तरफ के अंतिम छोर तक बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जो अनियमितता को उजागर करता है और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं होने से कार्य आनन-फानन में संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. नाम न छापने की शर्त पर स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि बाउंड्री निर्माण में स्पेस काफी कम है. पर्याप्त जगह रहने के बावजूद भी निर्माण में अनदेखी की जा रही है. इस संबंध में वार्डन अंजू देवी व लेखापाल अयोध्या पासवान ने कहा कि बाउंड्री का स्पेस कम है. ऐसे मामलों में अधिकारियों को विशेष पहल करनी चाहिए. इस मामले में संवेदक के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो पायी.
जनवरी 2015 में हुआ था भवन निर्माण
गौरतलब है कि 20 जनवरी 2015 को संवेदक द्वारा लगभग 43 लाख रुपये की लागत से कस्तूरबा भवन का निर्माण कराया गया था. उस समय किसी कारणवश संवेदक द्वारा बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया जा सका था. वहीं, कुछ दिन बाद जब बाउंड्री का निर्माण विभाग के निर्देशन पर शुरू हुआ, तो बाउंड्री निर्माण में लगनेवाली सामग्रियों में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश दिख रहा है.
कहते हैं ज्वाइंट इंजीनियर
भवन निर्माण के ज्वाइंट इंजीनियर डीएन कुमार ने बताया कि अगर निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत है, तो जांच करा कर मानक के अनुकूल कार्य कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें