10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से

सी, डी व इ ग्रेड पानेवाले बच्चों के लिए अब तक शुरू नहीं हो सकी विशेष कक्षाएं भभुआ नगर : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने परीक्षा की तिथि और शेड‍्यूल जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, 17 मार्च से शुरू होनेवाली […]

सी, डी व इ ग्रेड पानेवाले बच्चों के लिए अब तक शुरू नहीं हो सकी विशेष कक्षाएं
भभुआ नगर : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने परीक्षा की तिथि और शेड‍्यूल जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, 17 मार्च से शुरू होनेवाली यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी. वहीं, 25 मार्च से 3 अप्रैल तक संकुल स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच व मूल्यांकन पंजी व प्रगतिपत्र में ग्रेड का संधारण किया जायेगा.
वहीं विद्यालय स्तर पर प्रगति पत्रक का वितरण 10 अप्रैल तक किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा. वहीं, दूसरी पाली दोपहर एक से शाम तीन बजे तक चलेगी. इसके अंतर्गत 20 मार्च तक पहली पाली में केवल पांचवीं तक के बच्चों की व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा ली जायेगी. 17 से 20 मार्च तक पहली व दूसरी पाली में क्रमश: पहले दिन हिंदी व उर्दू, दूसरे दिन यानी 18 मार्च को गणित व तीसरे दिन 20 मार्च को अंगरेजी की परीक्षाएं ली जायेंगी. वहीं 21 को पहली पाली में वर्ग तीन से आठवीं के बच्चों की व दूसरी पाली में वर्ग छह से वर्ग आठ की विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. इसी तरह 23 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से वर्ग आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए संस्कृत व अन्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, अंतिम दिन 24 मार्च को सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जायेगा.
अक्तूबर 2016 में पहली से आठवीं तक के बच्चों की योग्यता की जांच के लिए अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में महज 2.26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ए ग्रेड मिला. वहीं, अर्धवार्षिक हस्तक मूल्यांकन में 270143 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
लेकिन, परीक्षा के बाद जो परिणाम आये वह चौकानेवाले रहें. महज 6106 छात्रों को ए ग्रेड प्राप्त हुआ. 69167 को बी ग्रेड व 135265 को सी ग्रेड प्राप्त हुआ. वहीं, 38242 को डी ग्रेड व 21333 छात्रों को इ ग्रेड मिला है. विभाग ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में सी, डी व इ ग्रेड पानेवाले बच्चों के लिए स्पेशल क्लास चलाने की बात कही थी, ताकि वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट भी पहले की तरह न हो. लेकिन, स्पेशल क्लास की पढ़ाई सिर्फ कागजी फाइल में दौड़ रही है.
एमडीएम के बाद चलने थे स्पेशल क्लास .खराब ग्रेड पानेवाले बच्चों को चिह्नित कर उन्हें एमडीएम के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह से दो विशेष कक्षाएं संचालित कर उनकी शैक्षणिक योग्यता बढ़ायी जाने की बात कही गयी थी. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है. मिशन गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जहां एक ओर विभाग मासिक परीक्षा को ले तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास अब तक शुरू नहीं हो पायी है. इस मामले में वरीय पदाधिकारी भी गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
क्या कहते हैं डीपीओ
कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए सभी बीइओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
देवबिंद कुमार, डीपीओ स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें