चैनपुर : गश्ती के दौरान पिकनिक मनाने जा रहे 10 युवकों को स्थानीय पुलिस ने शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. एसआइ बिंदेश सिंह के नेतृत्व में गश्ती टीम चैनपुर धरौली पथ पर हजरा पुल के समीप पश्चिम की ओर से आ रही आॅल्टो गाड़ी की जांच कर रही थी. उसमें सवार छह युवक सवार थे. उनके पास से 180 एमएल की दो बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवकों में विपिन पांडेय, जयबिंद शर्मा,
परमवीर शर्मा, योगेंद्र मौर्या, धीरज कुशवाहा, अभय सिंह शामिल हैं. ये लोग धानापुर चंदौली के बताये जाते है. ये सभी पिकनिक मानाने के लिए मुंडेश्वरी जा रहे थे. गश्ती के दौरान ही खरिगावां चौक से स्ट्रीम कार से 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में सुरेंद्र कुमार(सासाराम), घनश्याम सिंह(दाउदनगर), प्रदीप कुमार(सासाराम), मनोज चौधरी(शिवशागर) शामिल हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया.सुबह से ही पुलिस तमाम चौक-चौराहों पर शराबियों को पकड़ने के लिए खड़ी थी़़. जश्न मनाने में खलल डालनेवालों को जेल भेजने की रणनीित दो दिन पहले ही बना ली गयी थी.