कर्मनाशा : महाराष्ट्र के पुणे में 15 से 18 दिसंबर तक आयोजित नेशनल गेम में कैमूर व्यायामशाला बिछिया के पहलवान विजय कुमार ने अंडर 17 के सौ किलो भार में रजत पदक जीत कर बिहार सहित कैमूर जिले का नाम रोशन किया है. 12 दिसंबर को कैमूर व्यायामशाला बिछिया के 10 पहलवानों ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने वाले नेशनल गेम में भाग लेने हेतु रवाना हुए थे.
इसमें देश की 32 टीमें भाग ली थीं. बिछिया कैमूर के पहलवानों ने वहां पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय कुमार ने रजत पदक हासिल किया. इसकी सूचना जब कैमूर व्यायामशाला बिछिया के पहलवानों को मिली, तो वे खुशी से झूम उठे. नेशनल गेम मे भाग लेनेवाले सभी पहलवान सोमवार को अपने प्रशिक्षण केंद्र बिछिया कैमूर पहुंच जायेंगे. जहां पहलवानों का गर्मजोशी के साथ लोग स्वागत करेंगे.