Advertisement
38 योजनाओं की नींव रखेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर आधिकारिक मुहर लगी सिकरा, गोबरछ भैरोपुर व पानापुर गांव में भी कार्यक्रम कराने की तैयारी भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 दिसंबर को ही कैमूर आयेंगे. इस पर आधिकारिक मुहर लग गयी है एवं जिला प्रशासन को पांचवें चरण में निश्चय यात्रा के […]
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर आधिकारिक मुहर लगी
सिकरा, गोबरछ भैरोपुर व पानापुर गांव में भी कार्यक्रम कराने की तैयारी
भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 दिसंबर को ही कैमूर आयेंगे. इस पर आधिकारिक मुहर लग गयी है एवं जिला प्रशासन को पांचवें चरण में निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आ गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सरकार के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा द्वारा जारी पत्र कैमूर डीएम को प्राप्त हो गया है. इसके साथ हीं मुख्यमंत्री के कैमूर आने की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो गयी है.
पांचवें चरण की निश्चय यात्रा मुख्यमंत्री 21 दिसंबर को औरंगाबाद से शुरू करेंगे. 22 दिसंबर को वे निश्चय यात्रा के दौरान रोहतास में रहेंगे. वहीं 23 दिसंबर को वे कैमूर आयेंगे और कैमूर के बाद वे सीधे वापस पटना लौट जायेंगे. पांचवें चरण में मुख्यमंत्री तीन जिले औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर में जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सरकार के तरफ से अाधिकारिक पत्र नहीं आने से प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित आमलोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. चर्चा का बाजार गरम था मुख्यमंत्री 21 दिसंबर को भी कैमूर आ सकते हैं लेकिन, निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के पांचवें चरण का कार्यक्रम का पत्र सरकार के प्रधान सचिव द्वारा जारी होते हीं सारे अटकलों पर विराम लग गया है. वहीं 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के कैमूर आने का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद डीएम, एसपी सहित वरीय अधिकारी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गये हैं.
हटाये जायेंगे शहर से आवारा पशु
मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन के दौरान शहर में आवारा विचरते पशुओं पर भी शामत आनेवाली है. आगमन को लेकर आवारा पशुओं को सड़कों से हटाते हुए उन्हें अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा. गौरतलब है कि नगर पर्षद के लाख प्रयासों के बावजूद शहर के सड़कों से आवारा पशुओं को हटाना संभव नहीं हो सका. अब इन आवारा पशुओं के चलते सड़क से यात्रा में बिघ्न न पड़ जाये इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. एसडीओ भभुआ ललन प्रसाद ने बताया कि शहर के सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने का प्रयास हो रहा है. उन्हें यहां से हटा कर किसी सुरक्षित जगहों पर भेजा जायेगा.
सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था
शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होनेवाले चेतना सभा के दौरान स्टेडियम के आसपास के मकानों पर हथियारों से लैस पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. इसके अलावे स्टेडियम में सुरक्षा और आनेवाली भीड़ और ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. शुक्रवार को सहायक आरक्षी अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ भभुआ ललन प्रसाद ने जगजीवन स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारी स्टेडियम के पश्चिमी छोर पर बने मकानों के मालिकों से उनके घर में रहनेवाले लोगों के बारे में तफ्तीश किया. उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री के सभा के दौरान उनके मकानों पर सुरक्षा जवान तैनात किये जायेंगे. इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने स्टेडियम में बेरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था व अधिकारियों व जवानों के तैनाती के साथ-साथ स्टेडियम के बाहर की स्थिति का जायजा लिया.
सभा में आनेवाले वाहनों के लिए बनेगी पार्किंग
स्टेडियम में चेतना सभा के दौरान आनेवाले वाहनों को खड़े करने की भी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए जगजीवन स्टेडियम के समीप गुरु ट्रेनिंग स्कूल परिसर, मवेशी अस्पताल और टाउन हाई स्कूल परिसर को चिन्ह्रित किया गया है. इन स्थानों पर चेतना सभा के दौरान आनेवाले चारपहिया और दो पहिया को खड़ा किया जायेगा जिसमें पश्चिम की ओर से आनेवाले वाहनों को गुरु ट्रेनिंग स्कूल और मवेशी अस्पताल तो पूरब की ओर से आनेवाले सभी वाहनों को टाउन हाई स्कूल परिसर में विश्राम दिया जायेगा. सहायक आरक्षी अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि अभी फिलहाल जगहों को चिन्ह्रित किया जा रहा है. वरीय अधिकारियों से निर्णय लेने के बाद हीं इन स्थानों पर वाहन पार्किंग को हरी झंडी दिखाई जायेगी.
38 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा के दौरान 38 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिले में नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज मोहनिया, सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल, प्रेस क्लब, कोषागार भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन सहित चार योजनाओं का शिलान्यास चेतना सभा में रिमोट कंट्रोल से करेंगे. जिला अतिथिगृह को नये सिरे से अपग्रेड कर इसके कमरों में मार्डन लाइफ स्टाइल के फर्निचर और कार्टेन लगाये जा रहे हैं. अतिथिगृह में अत्याधुनिक साज-सज्जा भी की जा रही है. इस दौरान एडीएम दिलीप कुमार, डीआरडीए निदेशक रविंद्र कुमार, सभी वरीय उपसमाहर्ता, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें.
38 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित निश्चय यात्रा को ले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है. सीएम के आगमन को ले उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीएम ने स्वागत कोषांग के पदाधिकारियों को सीएम के भभुआ आगमन स्थल जगजीवन स्टेडियम और बिजली, पानी और शौचालय से आच्छादित सिकरा गांव के प्रवेश स्थल पर फूलों का प्रवेश द्वार बनाने की निर्देश दिया. शहर के प्रवेश स्थल पर रतवार नदी, चैनपुर रोड के मुंडेश्वरी द्वार एवं मोहनिया के मुंडेश्वरी गेट को फूलों से सजाने का निदेश सात निश्चय कार्यक्रम से जुड़े विभागीय पदाधिकारियों को दिया.
सासाराम में रोहतास के साथ ही कैमूर के विकास कार्यों की मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री एक जिले में तीन कार्यक्रम आवश्यक तौर पर कर रहे हैं. पहला जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लागू किये जानेवाले गांव का भ्रमण. दूसरा जिले में चेतना सभा एवं तीसरा विकास कार्यों की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक. सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री के पांचवें चरण के भेजे गये कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करते हुए यह आदेश जारी किया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को रोहतास के साथ कैमूर के भी विकास कार्यों की समीक्षा रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में एक साथ करेंगे.
कैमूर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
23 दिसंबर को निश्चय यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 बजे से 12:30 बजे तक जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र, लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र का स्थल निरीक्षण करेंगे एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित वैसे गांव जहां कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लागू किया गया है. उस गांव का भ्रमण करेंगे. उसके बाद 12:30 बजे से 2:00 बजे तक स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चेतना सभा में हिस्सा लेंगे. इस चेतना सभा में जीविका की महिलाएं एवं शराबबंदी अभियान से जुड़े लोग शामिल होंगे. कैमूर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा 4:30 से 6:30 बजे तक 22 दिसंबर को रोहतास जिले के साथ-साथ सासाराम में ही करेंगे. इस दौरान उनके साथ जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी मंत्री व गृह जिला के मंत्री भी मौजूद होंगे.
मुख्यमंत्री के भ्रमण के लिए चार गांवों का जिला प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव
निश्चय यात्रा के दौरान जहां कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय लागू किये गये हैं वैसे गांवों का भ्रमण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन को सात निश्चय लागू होनेवाले चार गांव का प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री के पास भेजना हैं. मुख्यमंत्री किसी भी गांव में जा कर लागू सात निश्चय का निरीक्षण एवं भ्रमण करेंगे. कैमूर जिला प्रशासन द्वारा जिन चार गांवों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है उसमें सिकरा, गोबरछ, पानापुर व भैरोपुर गांव शामिल हैं.
सीएम के स्वागत में बनेगी मानव श्रृंखला
मुख्यमंत्री के स्वागत में मानव श्रृंखला भी बनायी जायेगी जिसमें 26 सरकारी व निजी स्कूलों के 13 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ भाग लेंगे. मानव श्रृंखला जिला अतिथि गृह से सिकरा गांव और वहां से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र तक बनायी जायेगी. इसे लेकर डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता को मोहनिया से भभुआ तक की सड़क डिवाइडर को रंगाई व मरम्मत करने और कैमूर स्तंभ से कुदरा बाइपास सड़क से रोड ब्रेकर हटाने व गड्ढों को भरने का आदेश दिया. साथ हीं पुलिस लाइन में हैलिपैड से स्टेडियम तक के पथ को पीसीसी ढलाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement