21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार

चोरी की दर्जनों घटना को दे चुके थे अंजाम बनारस, मोहनिया सहित कई जगहों से बरामद किये गये सामान भभुआ कार्यालय : विगत तीन माह में हुए दर्जनों चोरी के घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का उद‍्भेदन करने में भभुआ थाने की पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है. एसपी हरप्रीत कौर द्वारा भभुआ थानाध्यक्ष […]

चोरी की दर्जनों घटना को दे चुके थे अंजाम
बनारस, मोहनिया सहित कई जगहों से बरामद किये गये सामान
भभुआ कार्यालय : विगत तीन माह में हुए दर्जनों चोरी के घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का उद‍्भेदन करने में भभुआ थाने की पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है. एसपी हरप्रीत कौर द्वारा भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में चोरी के दर्जन भर सामान के साथ चार चोरों को गिरफ‍्तार किया है. चोरों के पास से एक एलइडी, 6 मोबाइल, कंप्यूटर का डेस्कटॉप, पंखा, लैपटॉप व पर्स बरामद की गयी है. उक्त गिरोह के उद‍्भेदन और सामान बरामदगी के लिए पुलिस ने भभुआ, मोहनिया, बनारस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की और सामान को बरामद किया.
भभुआ थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देते हुए भभुआ वार्ड नंबर 13 का रहनेवाले संदीप कुमार नामक चोर को दो मोबाइल व दो पर्स के साथ शहर के हवाई अड‍्डा रोड से पकड़ा गया था. उसी के निशानदेही पर बनारस में छापेमारी कर नावागांव के दिलीप कुमार को गिरफ‍्तार किया गया.
उसके पास से लैपटॉप व मोबाइल बनारस में एक घर से बरामद किया गया है. दिलीप भभुआ में रह कर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जब पुलिस ने दिलीप से पूछताछ शुरु की तो उसके निशानदेही पर मामादेव के रहनेवाले निरंजन कुमार को शहर के छावनी मुहल्ले से पकड़ा गया. उसके घर से मोबाइल, कंप्यूटर का डेस्कटॉप बरामद किया गया है. वहीं मोहनिया में निरंजन के हीं निशानदेही पर छापेमारी कर उसके गांव मामादेव से एलइडी बरामद किया है.
जबकि, भभुआ से गिरफ‍्तार अमिर खान के पास एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त गिरोह में शामिल तीन चोर बबलू, छोटू व राजेश जो कि भभुआ के रहनेवाले हैं अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उक्त तीनों के घर भी छापेमारी की जिसमें राजेश के घर से एक चोरी का सिलिंग फैन बरामद किया है.
अभी तक भभुआ शहर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे उक्त गिरोह में सात लोगों के नाम सामने आये हैं जिसमें चार लोगों को गिरफ‍्तार कर लिया गया है.
गिरफ‍्तार चोर संदीप और दिलीप ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि अप्रैल से लेकर अभी तक वे और उनका गिरोह शहर में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और वे लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
शिफ‍्ट बना कर करते थे चोरी : उक्त् चोर गिरोह पूरी रात शिफ‍्ट में क्षेत्र का बंटवारा कर भभुआ शहर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ‍्तार चोर संदीप ने बताया है कि 9 बजे उनका गिरोह चोरी के लिए निकलता था और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चले जाते थे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रात के 12 बजे एक बार फिर मिलते थे. उसमें वे पुलिस के गश्ती गाड़ी पर भी नजर रखते थे. जिस तरह से पुलिस शिफ‍्ट व क्षेत्र बांट कर गश्ती करती थी उसी तरह से उक्त चोर गिरोह शिफ‍्ट और क्षेत्र बांट कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
उक्त चोर गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने में काफी एक्सपर्ट हैं जहां पलक झपकते घरों से सामान को गायब कर दिया करते थे वहीं किसी भी छत पर दो मंजिले या तीन मंजिले छत पर चढ़ना इनके लिए आम बात थी.
पुलिस पदाधिकारियों को दिया जायेगा रिवार्ड : इस दौरान एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को उद‍्भेदन के लिए गठित टीम के नेतृत्वकर्ता भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर श्यामला कुमार, सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को रिवार्ड दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें