Advertisement
हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनायी जायेगी बकरीद
सुबह 8:30 बजे जगजीवन स्टेडियम में पढ़ी जायेगी मुख्य नमाज भभुआ (सदर) : आज शहर सहित पूरे जिले में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास व सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया जायेगा. भभुआ शहर में बकरीद की मुख्य नमाज जगजीवन स्टेडियम में सुबह 8:30 बजे पढ़ी जायेगी. बकरीद को लेकर मुसलिम बाहुल इलाकों में काफी खुशी देखी […]
सुबह 8:30 बजे जगजीवन स्टेडियम में पढ़ी जायेगी मुख्य नमाज
भभुआ (सदर) : आज शहर सहित पूरे जिले में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास व सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया जायेगा. भभुआ शहर में बकरीद की मुख्य नमाज जगजीवन स्टेडियम में सुबह 8:30 बजे पढ़ी जायेगी. बकरीद को लेकर मुसलिम बाहुल इलाकों में काफी खुशी देखी जा रही है. त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से भी विधि व्यवस्था व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इससे पहले रविवार और सोमवार को बकरीद की तैयारी और कुरबानी के लिए शहर में खूब रौनक दिखी. शहर में जगह-जगह बकरों की खरीद होती रही. इसके अलावा सेवई और मेवा मसालों के लिए भी शहर सहित ग्रामीण इलाकों से आये खरीदारों से शहर का एकता चौक, सब्जी मंडी, पुराना चौक, पटेल चौक सहित अन्य स्थान पटा रहा.
नगर पर्षद द्वारा भी शहर सहित मुसलिम बाहुल इलाकों में बेहतर साफ-सफाई कराया गया. मुख्य नमाज स्थल जगजीवन स्टेडियम व उसके आसपास की साफ-सफाई और संसाधन जुटाने के लिए नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह अपने टीम के साथ सोमवार दिन भर जुटे रहे. नगर पर्षद अध्यक्ष ने मुसलिम धर्मावलंबियों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक मुहल्लों से कूड़े का शत प्रतिशत उठाव कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नालियों में दवा के छिड़काव के साथ चूने की लाइनिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement