Advertisement
प्रार्थना में खड़े दो छात्रों को शिक्षक ने पीटा
छात्र बोले-अवैध तरीके से शुल्क वसूलने के विरोध में दिया गया दंड शिक्षक ने कहा, ड्रेस में नहीं थे बच्चे हेडमास्टर को मामले की जानकारी नहीं काराकाट : श्रीनगर उच्च विद्यालय सुकहरा में सोमवार को शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटायी कर दी. इसके बाद बाद छात्र विद्यालय छोड़कर रोते-रोते घर पहुचा. छात्र की पिटाई […]
छात्र बोले-अवैध तरीके से शुल्क वसूलने के विरोध में दिया गया दंड
शिक्षक ने कहा, ड्रेस में नहीं थे बच्चे हेडमास्टर को मामले की जानकारी नहीं
काराकाट : श्रीनगर उच्च विद्यालय सुकहरा में सोमवार को शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटायी कर दी. इसके बाद बाद छात्र विद्यालय छोड़कर रोते-रोते घर पहुचा. छात्र की पिटाई का कारण विद्यालय में विकास शुल्क व अवैध तरीके से रुपये मांगने का विरोध करना माना जा रहा है़ दो दिन पहले हुए हंगामे का खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ा. जानकारी के अनुसार, पीटे गये छात्र सुकहरा डिहरी के जुनैद अंसारी व तनवीर अंसारी हैं. छात्र जुनैद अंसारी ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना किया जा रहा था. करीब घंटे भर प्रार्थना में खड़े रहने पर मुझे शरीर में थोड़ी खुजली हुई तभी एक शिक्षक ने आकर पिटायी शुरू कर दी. जब तनवीर अंसारी ने विरोध किया तो उसकी भी जमकर पिटाई की गयी. जब पिटायी को लेकर बाराडीह पंचायत के मुखिया अफरोज आलम विद्यालय पहुंचे.
छात्र के मारपीट करने के मामले में जानकारी ली तो शिक्षक ने बताया कि ड्रेस के लिए पीटा गया है़ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह ने बताया कि इसके बारे उनको कोई जानकारी नहीं है़ जब यह जानने का प्रयास किया गया कि प्रार्थना के समय आप कहां थे तो बताया कि मैं अभी आया हूं. इधर, दोनों छात्र शिक्षक की पिटाई से काफी डरे हुए हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह छात्रों के आरोप को खारिज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement