Advertisement
कुख्यात अजीत व आत्मा यादव पर लगा सीसीए
प्रस्ताव पर हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड ने लगायी मुहर कई और अपराधियों पर है सीसीए का प्रस्ताव भभुआ (कार्यालय) : बिहार व यूपी में अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी अजीत कुमार चौरसिया उर्फ दीपू व आत्मा यादव पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया गया है. दोनों अपराधियों पर सीसीए लग जाने के कारण […]
प्रस्ताव पर हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड ने लगायी मुहर
कई और अपराधियों पर है सीसीए का प्रस्ताव
भभुआ (कार्यालय) : बिहार व यूपी में अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी अजीत कुमार चौरसिया उर्फ दीपू व आत्मा यादव पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया गया है. दोनों अपराधियों पर सीसीए लग जाने के कारण अब ये अगस्त 2017 तक जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे. कैमूर पुलिस ने दोनों अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए उनके अपराधिक इतिहास के साथ प्रस्ताव बना कर डीएम की अनुशंसा पर गृह विभाग को भेजा था. इस पर हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड ने डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर को गत दिनों प्रस्ताव को मंजूरी देने से पहले तलब किया था.
डीएम व एसपी ने हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के सामने दोनों अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए उचित तर्क व उनके अपराधिक इतिहास से बोर्ड को अवगत कराया था. एडवाइजरी बोर्ड ने दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास व डीएम-एसपी का मंतव्य जानने के बाद उनके ऊपर सीसीए के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. अपराधी आत्मा यादव पर यूपी में गैंगेस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. इसी तरह गत दिनों मोहनिया के रिंकू अंसारी पर भी सीसीए लगाने का प्रस्ताव हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड को भेजा गया था, जिसे एडवाइजरी बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था.
थाने से सीसीए का मांगा प्रस्ताव
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने व कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव मांगा गया है. उन्हें 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना है. साथ ही समाज को अपराध मुक्त करने के लिए किसी भी कुख्यात अपराधी को पुलिस छोड़ने के मूड में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement