Advertisement
गाजियाबाद में भभुआ के युवक की हादसे में मौत
भभुआ (सदर) : शहर के छावनी मुहल्ला के एक युवक की यूपी के गाजियाबाद में हादसे में मौत हो गयी. युवक छावनी मुहल्ले का मुमताज इद्रिशी बताया जाता है. युवक के बड़े भाई शफीक इद्रीसी ने बताया कि मुमताज पिछले शुक्रवार को ही अपनी पत्नी के साथ दिल्ली काम-धाम के लिए अपने साले के पास […]
भभुआ (सदर) : शहर के छावनी मुहल्ला के एक युवक की यूपी के गाजियाबाद में हादसे में मौत हो गयी. युवक छावनी मुहल्ले का मुमताज इद्रिशी बताया जाता है. युवक के बड़े भाई शफीक इद्रीसी ने बताया कि मुमताज पिछले शुक्रवार को ही अपनी पत्नी के साथ दिल्ली काम-धाम के लिए अपने साले के पास गया. वहां से उसका काम गाजियाबाद में साले द्वारा लगा दिया गया था. वह बुधवार की शाम गाजियाबाद से सटे मानेशर स्थित घर से निकल कर पान खाने के लिए जा रहा था.
इसी दौरान दिल्ली-अगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पार करने के दौरान एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गाजियाबाद प्रशासन की मदद से युवक को एंबुलेंस द्वारा भभुआ भेज दिया गया. शुक्रवार को भभुआ छावनी मुहल्ले में शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस घटना से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर दुर्घटना की खबर फैलते ही वार्ड संख्या आठ के नगर पर्षद अमजद अली सहित कई लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement