Advertisement
एटीएम कार्ड से हेरा-फेरी करनेवाला पकड़ाया
एक महिला को झांसे में लेते हुए निकाल लिये थे 31 हजार रुपये भभुआ (सदर) : शहर में वार्ड संख्या 18 के गीता भवन गली से एटीएम कार्ड से हेर-फेर करनेवाले एक युवक को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ में आया युवक भगवानपुर थाना के जैतपुर खुर्द गांव का […]
एक महिला को झांसे में लेते हुए निकाल लिये थे 31 हजार रुपये
भभुआ (सदर) : शहर में वार्ड संख्या 18 के गीता भवन गली से एटीएम कार्ड से हेर-फेर करनेवाले एक युवक को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ में आया युवक भगवानपुर थाना के जैतपुर खुर्द गांव का संतोष कुमार सिंह बताया जाता है.
नगर थाने के दारोगा संजीत कुमार ने बताया कि सिकठी गांव की एक महिला प्रमीला देवी ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज करायी थी कि वह 16 अगस्त को पटेल चौक स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से अपने बेटे सोनू के साथ रुपये निकालने आयी थी. एटीएम में कार्ड व पासवर्ड डालने के बावजूद पैसा नहीं निकल पा रहा था.
तभी वहां खड़ा युवक मदद करने को आगे आया और एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिये. महिला तो उस वक्त पैसे नहीं निकलने के कारण बेटे के साथ लौट गयी. लेकिन, पुन: 18 अगस्त को खाते से युवक द्वारा 26 हजार रुपये निकाल लिये गये.
दोनों पैसे निकाले जाने की सूचना महिला के मोबाइल पर आया, तो महिला का माथा ठनका और एटीएम कार्ड को बंद करने की शिकायत नगर थाने में की. नगर थाना द्वारा महिला के बतायी गयी युवक की पहचान के आधार पर गुरुवार की रात युवक को वार्ड संख्या 18 से पकड़ा गया. शुक्रवार को झांसे की शिकार हुई महिला को नगर थाने में बुला कर युवक की पहचान करायी गयी, तो महिला ने झट से युवक को पहचान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement