27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरसीसी पर स्कूल के 27 लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप

मामला दुर्गावती प्रखंड के बिछिया कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भभुआ (नगर) : दुर्गावती प्रखंड स्थित कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर गुरुवार को दुर्गावती प्रखंड के बिछिया गांव के सुरेंद्र राम शिक्षा विभाग पहुंचे. श्री राम ने एक आवेदन देकर विभाग को बताया है कि उनके गांव में स्थित […]

मामला दुर्गावती प्रखंड के बिछिया कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय का
भभुआ (नगर) : दुर्गावती प्रखंड स्थित कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर गुरुवार को दुर्गावती प्रखंड के बिछिया गांव के सुरेंद्र राम शिक्षा विभाग पहुंचे. श्री राम ने एक आवेदन देकर विभाग को बताया है कि उनके गांव में स्थित कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नुआंव सीआरसी राजीव कुमार सिंह ने स्कूल के विकास मद के खाते को अवैध रूप से हस्तांतरित कर (खाता संख्या 2374000100041987) कुल 23,88950 रुपये की निकासी चेकों के माध्यम से कर ली गयी है.
वहीं मुखिया मद व संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण न करा कर सिर्फ पुराने शौचालय की रिपेयरिंग कर सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आवंटित 54 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं शैक्षणिक सत्र 2015-16 में स्कूल के बच्चों के लिए उपलब्ध कराये गयी पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का लाभ वास्तविक रूप से नामांकित कई बच्चों को नहीं दिया गया है. इसके अलावा वर्ष 2015-15 में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए तीन लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी थी, जिसे पूरी तरह नहीं बांटा गया. सुरेंद्र राम ने बताया है कि नुआंव सीआरसी (संकुल समन्वयक ) राजीव कुमार सिंह अपने गांव के ही मसौढ़ा मध्य विद्यालय से (ज्ञापांक 497 दिनांक 8 सितंबर 2014)अपना स्थानांतरण कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय] बिछियां में करवा लिया, जबकि सीआरसीसी होने के कारण इनकी उपस्थिति मध्य विद्यालय नुआंव के संसाधन सह प्रधानाध्यापक की देखरेख में सीआरसी नुआंव में ही बनती है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) देवविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच का आदेश दुर्गावती बीइओ को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें