धन्यवाद नीतीशजी, आपने हमारी सुन लीघरेलू हिंसा व प्रताड़ना पर लगेगी रोक प्रसन्नता. पूर्ण शराबबंदी पर खुश दिखीं जिले की महिलाएंमहिलाओं ने कहा, धन्यवाद नीतीशजी, आपने हमारी सुन ली पूर्ण शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर समाज का हर तबका खुश है. खास कर आधा आबादी यानी महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐतिहासिक निर्णय पर खुशी व्यक्त की है. महिलाओं ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हम महिलाओं की सुन ली. महिलाओं इसे नारी शक्ति की जीत बताया है. भभुआ (सदर). नीतीश कुमार ने जनमानस के हितों का ख्याल रखते हुए सूबे में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद समाज में चारों तरफ खुशी का माहौल है. इसका असर साफ दिख रहा है. क्योंकि, जिस दिन से देसी शराब पर पाबंदी लगी है, उस दिन के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जा रही है. वहीं नशे में हुई मारपीट व मानसिक प्रताड़ना की घटना में भी 80 फीसदी तक की कमी आयी है. गौरतलब है कि शराब की वजह से जिले की महिलाएं खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काफी जिल्लत झेल रही थी. शराब मुक्त बिहार के फैसले से अब महिलाओं को जिल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी और न ही परिवार के विघटन का डर ही रहेगा. क्योंकि, परिवारिक विघटन व घर में कलह की मुख्य वजह अगर माना जाये, तो वह नशाखोरी ही रही है. उसमें भी सबसे अधिक शराब. जिले की महिलाओं की भी पूर्व से मांग थी कि शराब पर पूरी तरह रोक लगे. एक समय तो महिलाओं को भी लगा था कि पेड़ तो सरकार द्वारा काट दिया गया, लेकिन जड़ छोड़ दिया गया. लेकिन, सरकार द्वारा जड़ को ही समाप्त कर दिये जाने पर महिलाओं में अपार खुशी है सामाजिक व पारिवारिक ताना-बाना होगा मजबूत सरकार के इस ऐतिहासिक घोषणा से निश्चय ही सामाजिक व पारिवारिक ताना-बाना एक बार फिर से मजबूत होने लगेगा. संभव है इससे बिहार सहित पूरे जिले का भविष्य बदल जायेगा. समाज में घरेलू हिंसा का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिरेगा व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सरकार का यह फैसला अहम भूमिका निभायेगी. शराब पीने-पिलाने के झंझट से छुटकारा मिलने पर समाज में अमन व सौहार्द का माहौल बनेगा. हम गर्व से कहेंगे शराबमुक्त है हमार बिहार शराबबंदी पर सरकार के निर्णय से महिलाओं में अपार खुशी है. महिलाओं ने सरकार के फैसले को एतिहासीक बताते हुए कहा कि अब कहीं भी, कभी भी गर्व से सिर ऊंचा करके कह सकते है कि हमारा बिहार शराबमुक्त है. घर व समाज की प्रगति पर देंगे ध्यान शराबमुक्ति यानी अपराध से मुक्ति. इस ऐतिहासिक फैसले पर हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते है.शांति देवी अब बिहार सहित अपने जिले का माहौल बदलेगा. घरेलू हिंसा व प्रताड़ना पर भी रोक लगेगी. लोग अपने समाज व घर की प्रगति का ध्यान दे सकेंगे.माला पांडेयकुछ दिन पहले तक हम सोच नहीं सकते थे कि अपना राज्य किसी दिन शराब मुक्त होगा. लेकिन, आज हम शराबमुक्त बिहार में रहते हैं. यह कहने में हमें फर्क महसूस हो रहा है.तरन्नुम निशाहम महिलाएं नीतीश कुमार के कृतज्ञ है कि उन्होंने हमें शराबमुक्त बिहार का तोहफा दिया है. शराबबंदी से अब लोग अपने व अपने राज्य की प्रगति पर ध्यान दे सकेंगे. समाज में शांति व खुशहाली रहेगी.रेखा देवी
BREAKING NEWS
धन्यवाद नीतीशजी, आपने हमारी सुन ली
धन्यवाद नीतीशजी, आपने हमारी सुन लीघरेलू हिंसा व प्रताड़ना पर लगेगी रोक प्रसन्नता. पूर्ण शराबबंदी पर खुश दिखीं जिले की महिलाएंमहिलाओं ने कहा, धन्यवाद नीतीशजी, आपने हमारी सुन ली पूर्ण शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर समाज का हर तबका खुश है. खास कर आधा आबादी यानी महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement