12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग की लापरवाही से मस्त्रिी की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से मिस्त्री की मौत तार जोड़ने के दौरान हुई घटनाशट डाउन के बावजूद मिस्त्री को लगी करेंटप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)देवकली गांव में सोमवार को विजली विभाग की लापरवाही से करेंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जमुनीपुर गांव के वीरेंद्र पासवान बिजली विभाग में मिस्त्री […]

बिजली विभाग की लापरवाही से मिस्त्री की मौत तार जोड़ने के दौरान हुई घटनाशट डाउन के बावजूद मिस्त्री को लगी करेंटप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)देवकली गांव में सोमवार को विजली विभाग की लापरवाही से करेंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जमुनीपुर गांव के वीरेंद्र पासवान बिजली विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत थे. देवकली गांव में बिजली का तार जोड़ रहे थे, तभी बिजली आ गयी और करेंट से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बिजली विभाग की माने तो शट डाउन लिया गया था. अब सवाल खड़ा होता है कि फिर करेंट से उसकी मौत कैसे हो गयी. जेइ ललित कुमार ने बताया कि शट डाउन के बाद करेंट से मौत होना जांच का विषय है. मिस्त्री का पोस्टमार्टम कराया जाना है, जो भी सरकारी लाभ मिलना चाहिए वह दिया जायेगा. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया की जिस कर्मी के कारण मिस्त्री की मौत हुई है, उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जानकारी के अनुसार पावर ग्रीड में उदय भानु ड्यूटी पर थे. इनपर कार्य लापरवाही के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जो शट डाउन के बाद कैसे बिजली तार में आ गयी.फ़ोटो:- 14.मिस्त्री के परिजन रोते हुए थाना परअज्ञात ट्रक ड्राइवरों पर प्राथमिकीरामगढ़ (कैमूर). ट्रकों के टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुए पोल व तार को दुरुस्त करने में हुए खर्च व नुकसान को दिखाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. रविवार व शनिवार को बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एवं अंबेडकर चौक के समीप अलग-अलग जगहों के विद्युत पोलो में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इससे पोल व तार टूटकर जमीन पर गिर गया. बाजार में 36 घंटे बिजली भी गुल थी. दोनों घटनाओं के बाद ट्रक चालक अपने वाहन लेकर भाग गये. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया की विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक लाख रुपये से ऊपर की क्षति दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें