गर्रा मोड़ पर टमाटर लदा ट्रक पलटा रांची से टमाटर लोड कर जा रहा था गोरखपुरप्रतिनिधि, रामगढ (कैमूर) थाना क्षेत्र के गर्रा मोड़ के पास मंगलवार की रात टमाटर लदा एक ट्रक के गड्ढे में पलट गया. इस पर लदे सामान सड़क पर बिखर गये. जानकारी के अनुसार, ट्रक झारखंड के रांची से टमाटर लादकर बक्सर के रास्ते उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रहा था. इसी दौरान उक्त मोड़ पर पलट गया. गौरतलब है कि पिछले एक माह के अंदर इस मोड़ पर गाड़ी पलटने की यह दूसरी घटना है. एक सप्ताह पूर्व विंध्याचल से चौसा जा रही एक स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर सीधे गड्ढे में जा गिरी थी. इसमें सवार दो लोग घायल हुए थे. रात के अंधेरे में अक्सर वाहन चालक मोड़ अंधा होने के कारण सीधे गड्ढे में चले जाते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मोड़ के पास लगी घनी झाड़ियों व छोटे-छोटे पौधों की सफाई करवाने की मांग की है. इससे वाहनों को रात में भी आसानी से दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियों का अंदाजा हो जाये.फोटो:-8. अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी घेराव कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों ने की बैठक चांद(कैमूर). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को बीआरसी में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष माला देवी ने की. बैठक में शिक्षकों के चार माह के बकाये वेतन, एरियर इंक्रिमेन्ट, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रोन्नति आदि विषयों पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष माला देवी ने नौ जनवरी 2016 को जिला मुख्यालय का घेराव के लिए सभी शिक्षकों से चलने का आह्वन किया. इस मौके पर दिलीप कुमार, मुन्ना तिवारी, उषा यादव सहित दर्जनो शिक्षक मौजूद थे.
गर्रा मोड़ पर टमाटर लदा ट्रक पलटा
गर्रा मोड़ पर टमाटर लदा ट्रक पलटा रांची से टमाटर लोड कर जा रहा था गोरखपुरप्रतिनिधि, रामगढ (कैमूर) थाना क्षेत्र के गर्रा मोड़ के पास मंगलवार की रात टमाटर लदा एक ट्रक के गड्ढे में पलट गया. इस पर लदे सामान सड़क पर बिखर गये. जानकारी के अनुसार, ट्रक झारखंड के रांची से टमाटर लादकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement