20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-टू पर ट्रक लूटते पांच गिरफ्तार

एनएच-टू पर ट्रक लूटते पांच गिरफ्तार लूटसे पहले ट्रक चालक व खलासी को बुरी तरह पीटा लूट में इस्तेमाल होने वाली स्कॉर्पियो भी पकड़ायी पांच अन्ध्य लुटेरे भागने में सफल, सभी लुटेरे यूपी केप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे एनएच दो पर कुदरा से पांच किलोमीटर पश्चिम अमिरथा के पास ट्रक से […]

एनएच-टू पर ट्रक लूटते पांच गिरफ्तार लूटसे पहले ट्रक चालक व खलासी को बुरी तरह पीटा लूट में इस्तेमाल होने वाली स्कॉर्पियो भी पकड़ायी पांच अन्ध्य लुटेरे भागने में सफल, सभी लुटेरे यूपी केप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे एनएच दो पर कुदरा से पांच किलोमीटर पश्चिम अमिरथा के पास ट्रक से लूटपाट करते पांच लोगों को कुदरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट में इस्तेामल की गयी स्कॉर्पियोे को भी बरामद किया है. इस दौरान पांच लुटेरे भागने में सफल रहे. लूट को अंजाम देने से पहले ट्रक चालक व उसके सहयोगी को बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं भागने वाले पांच लुटेरे 13 हजार रुपये व मोबाइल फोन लेकर भाग गये. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चंदौली जिले के चकिया के रहने वाले शिवपूजन यादव व त्रिभुवन यादव ट्रक में बालू लाद कर डेहरी से यूपी जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार 10स लुटेरों ने ट्रक को अमिरथा के पास रूकवा कर चालक शिवपूजन यादव व सहयोगी त्रिभुवन यादव को बुरी तरह पीटा व उनसे 13 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन छीन लिये. इसी क्रम में जीटी रोड पर गश्ती कर रहे कुदरा थानेदार सरोज कुमार सूचना पाकर वहां पहुंचे और पांच लुटेरों को धर दबोचा. वहीं पांच और लुटेरे लूटे गये 13 हजार रुपये व मोबाइल फोन लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार सभी लुटेरे यूपी के रहनेवाले हैं. ये स्कॉर्पियो से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. गिरफ्तार लोगों में परमेश्वर विश्वकर्मा नाशिपुर चंदौली,पंकज यादव बशिला चंदौली,अजय यादव नसीपुर पट्टी चंदौली, सतीश यादव लहर मड़ई चंदौली शामिल हैं.फ़ोटो:-13. बरामद स्कार्पियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें