यहां नहीं मिलेगी आपके मर्ज की दवाफ्लैग…सदर अस्पताल. नहीं मिल रही खांसी व बुखार की दवाएं, 33 की जगह मात्र 17 दवाएं ही उपलब्ध सीएस के स्तर से भी नहीं हो रही दवाओं की खरीद, एंटी-रैबीज सूई भी चार माह से खत्मप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में आने वाले सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ितों मरीजों का इलाज इन दिनों एंटीबायोटिक दवाओं को देकर किया जा रहा है. अस्पताल के दवा काउंटर पर सर्दी, खांसी व बुखार सहित कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. दवाओं की अनुपलब्धता के चलते डॉक्टर मरीजों को एंटीबायोटिक और कुछ विटामिन दवाओं को ही लिख रहे हैं. कुछ मरीज बाहर से ही सारी दवाइयां खरीद रहे हैं. सदर अस्पताल के दवा काउंटर पर 33 तरह की दवाएं होनी चाहिए, पर अभी मात्र 17 प्रकार की दवाओं से ही काम चलाया जा रहा है.सबसे अधिक मरीज खांसी व बुखार के मौसम में बदलाव और चार दिनों से पड़ रही जबरदस्त ठंड के चलते अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द से पीड़ित हैं. सदर अस्पताल में भी इन्हीं बीमारियों से ग्रसित मरीज आ रहे हैं. लेकिन, इन्हीं बीमारियों की दवाओं की अनुपलब्धता के चलते मरीजों को दक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में इन दिनों 400 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आ रहे हैं. उन्हें दवाएं महंगी कीमत पर बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे कोहारी के रामाशंकर राम व बेतरी के नन्हकू पासी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से खांसी व बुखार से पीड़ित हैं. अस्पताल में डॉक्टर ने देख, तो लिया मगर खांसी की सीरप व बुखार की दवा नहीं मिली. अब इन दवाओं को बाहर से खरीदना पड़ा. फॉर्मासिस्ट को नहीं पता कितना प्रकार की दवाएं उपलब्ध सदर अस्पताल में स्थित ओपीडी के दवा काउंटर पर कितनी तरह की दवाएं उपलब्ध हैं, यह दवा काउंटर पर तैनात फॉर्मासिस्ट को पता नहीं था. काउंटर पर बैठे फॉर्मासिस्ट अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता यहां कितने प्रकार की दवाएं जाकर सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक से पूछिए. काफी कुरेदने के उन्होंने बताया कि यहां 17 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. वहीं जब दवा स्टोर कीपर विपिन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि काफी समय से सरकार द्वारा दवाएं नहीं भेजी जा रही है. कुछ दिन पूर्व सीएस स्तर से दवाओं की खरीद की गयी थी. लेकिन, वह भी कुछ दिनों से खरीद नहीं की गयी है. इसके चलते दवाओं की कमी हो गयी है.जिन रोगों की दवाएं नहीं हैं उपलब्धसदर अस्पताल में मौसम जनित रोगों से बचाव की दवा उपलब्ध नहीं है. फिलहाल बुखार, खांसी, कृमी, खुजली, एंटी एलर्जिक, बच्चों के बुखार की दवा, प्लेन एंटी बयोटिक, आंख, कान, नाक, आयरन व दर्द की दवाएं उपलब्ध नहीं है. मुख्यत: इतने ही रोगों के मरीज फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. इन दवाओं की अनुपलब्धता के चलते मरीजों को या तो निराश लौट जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें मजबूरन बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवाओं को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. सिविल सर्जन को भेजी गयी है सूचना अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रहलाद सिंह कहते हैं कि दवाओं की कमी की सूचना सीएस को भेज दी गयी है. उनके स्तर से खरीद कर जल्द ही दवा काउंटर पर सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध करा दी जायेगी……………….फोटो……………10.ओपीडी का फोटो
BREAKING NEWS
यहां नहीं मिलेगी आपके मर्ज की दवा
यहां नहीं मिलेगी आपके मर्ज की दवाफ्लैग…सदर अस्पताल. नहीं मिल रही खांसी व बुखार की दवाएं, 33 की जगह मात्र 17 दवाएं ही उपलब्ध सीएस के स्तर से भी नहीं हो रही दवाओं की खरीद, एंटी-रैबीज सूई भी चार माह से खत्मप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में आने वाले सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ितों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement