नुआंव.
शुक्रवार की दोपहर बक्सर बस स्टैंड के पास इंडिया एटीएम केंद्र से दो युवकों ने रुपये निकासी करने गयी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 40000 हजार रुपये उड़ा लिये. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में देवरिया गांव की रहने वाली कृष्णावती देवी, पति मंगल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे वह अपने पांच साल के एक बच्चे के साथ बक्सर बस स्टैंड के पास इंडिया एटीएम में चार हजार रुपये की निकासी करने के लिए गयी थी. इसी दौरान पीछे से दो लड़के आये और एटीएम कार्ड चेक करने के बहाने से मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया. कुछ देर बाद जब मैंने अपना कार्ड देखा तो मैं उन्हें ढूंढने लगी, इसी दौरान आरोपितों ने मेरे कार्ड से 40 हजार रुपये की निकासी की कर ली. जिसका मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला. यह घटना दोपहर 11:56 से लेकर 12:18 के बीच घटित हुई है. पीड़िता ने थाने को आवेदन देकर दोनों आरोपित के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए रुपये वापसी की मांग की है. इधर,थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया डायल 112 नंबर पर महिला का फोन आया था. मौके पर पहुंचे पदाधिकारी जांच कर रहे हैं. कार्ड से चालीस हजार रुपये की अवैध निकासी मुख्य सड़क से सटे पंजाब नेशनल बैंक के नीचे लगे एटीएम से की गयी है. दोनों जगह पर एटीएम में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

