कुहासे का फायदा उठाकर चालक भागने में हुआ कामयाब कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ ओवरब्रिज के समीप पुलिस ने शनिवार की रात शराब से भरे एक पिकअप को जब्त किया, लेकिन रात में कुहासे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे. पिकअप की तलाशी लेने पर 268 लीटर शराब बरामद की गयी. दरअसल, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर एक पिकअप मोहनिया की तरफ आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर पहुंच गयी व उक्त पिकअप के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान यूपी की ओर से एक पिकअप आता दिखायी दिया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक पिकअप लेकर तेजी से मोहनिया की तरफ भागने लगा. पुलिस ने पिकअप को भागते देख पीछा किया. चालक रोहुआ ओवरब्रिज के पास पिकअप को खड़ा कर रात में कुहासे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप के पास पहुंचकर तलाशी ली तो उसके अंदर शराब भरी पायी गयी. शराब बरामद होते ही पुलिस ने शराब सहित पिकअप को जब्त कर लिया व उसे थाने ले आयी. जांच के दौरान पिकअप से 200 एमएल की 1340 बोतल, यानी कुल 268 लीटर शराब बरामद की गयी. पिकअप व शराब को जब्त कर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

