- केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी अभियान में फिलहाल भभुआ बिहार में दूसरे स्थान पर
- केंद्रीय टीम द्वारा किया जा रहा एप और सर्वेक्षण के माध्यम से शहर के स्वच्छता का मुआयना
Advertisement
स्मार्ट सिटी में अव्वल आने के लिए नगर पर्षद का अभियान
केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी अभियान में फिलहाल भभुआ बिहार में दूसरे स्थान पर केंद्रीय टीम द्वारा किया जा रहा एप और सर्वेक्षण के माध्यम से शहर के स्वच्छता का मुआयना भभुआ सदर : केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी के लिये स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में जोर शोर से जारी है. […]
भभुआ सदर : केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी के लिये स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में जोर शोर से जारी है. इसके लिये नप के कर्मी व अधिकारी शहरवासियों को स्वच्छता सर्वक्षण एप से जोड़ रहे है और उनकी फीडबैक ली जा रही है.
बुधवार को नगर पर्षद के सिटी मैनेजर इसराफिल अंसारी के नेतृत्व में एकता चौक पर स्वच्छता एप पर जागरूक करते हुए उन्हें एप से जोड़ा गया. सिटी मैनेजर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भभुआ सुपौल के बाद दूसरे स्थान पर है जिसे पहले स्थान पर लाना है.
स्वच्छता निरीक्षक संजीव राज झिलमिल ने बताया कि यदि कहीं पर स्वच्छता में कमी दिख रही हो, तो किसी एंड्रॉयड मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें और गंदगी व कूड़े कचरे के ढेर की शिकायत भेज दें. आपकी शिकायत का समाधान तत्परता से किया जायेगा.
एप करेगा कूड़ा उठवाने में मदद : भभुआ शहर में स्वच्छता एप व सर्वेक्षण के नोडल पदाधिकारी उज्ज्वल पांडेय ने बताया कि इस प्रकार के समस्याओं के बिंदु एप पर आपको नजर आयेंगे. इस प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कम से कम 12 घंटे का समय नप द्वारा लिया जा सकेगा. इसके अलावा कही मृत पशु के होने की जानकारी है तो उसे भी एप के माध्यम से 48 घंटे की अवधि में हटाया जायेगा.
स्वच्छता पर लिया जा शहरवासियों से फीडबैक : नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव बताते है कि शहर में सफाई व्यवस्था के लिए यह ऐप कारगर साबित है की नहीं.
इसके लिये सभी कर्मियों को मोबाइल एप के माध्यम से जोड़ते हुए फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है. लोग एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर अपने शहर को साफ सुथरा बनाने में अपना सहयोग दे सकेंगे और इनके एप पर अंक देने से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार में नंबर एक पर आ सकते है.
कैसे कर सकते हैं स्वच्छता एप डाउनलोड
इसके लिए आपको अपने एंड्रायड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा. यहां पर आपको वैसे तो बहुत से ऐप नजर आयेंगे. लेकिन यहां पर स्वच्छता एमओयूडी डाउन लोड करना है. इसके बाद आपको कोड नंबर मिलेगा.
इस कोड को फीड करने के साथ ही पूछा जायेगा कि देश के राज्य का नाम. इसके बाद जिला एवं शहर. इसके बाद मोबाइल से गंदगी की फोटो खींचकर आप सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस एप में यह भी खासियत हैं कि इसपर शिकायत के साथ ही स्थान का नक्शा भी स्वत जिम्मेदारों के पास पहुंच जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement