भभुआ : कुछ पैसा खर्च कीजिए तुरंत शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो जायेगा. शौचालय निर्माण के बाद चक्कर लगा के थक चुकी भभुआ प्रखंड के जागेबरांव पंचायत की महिला ने आखिर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाते हुए जिलापदाधिकारी को अपना आवेदन दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच के निर्देश दिये हैं.
Advertisement
कुछ पैसा खर्च करें तुरंत हो जायेगा प्रोत्साहन राशि का भुगतान !
भभुआ : कुछ पैसा खर्च कीजिए तुरंत शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो जायेगा. शौचालय निर्माण के बाद चक्कर लगा के थक चुकी भभुआ प्रखंड के जागेबरांव पंचायत की महिला ने आखिर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाते हुए जिलापदाधिकारी को अपना आवेदन दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच के निर्देश दिये […]
जानकारी के अनुसार इस संबंध में जागेबरांव पंचायत के बाघी गांव की रहनेवाली महिला सुनीता देवी ने बताया की शौचालय निर्माण योजना के तहत उसने आठ माह पहले निर्माण करा लिया था. लेकिन, अभी तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जबकी जियो टैगिंग भी हो चुकी है. जब इस संबंध में सरकारी कर्मियों से पूछा तो उनका कहना था की अब हो जायेगा. फिर कहते हैं कि कुछ पैसा खर्च कीजिये तुरंत भुगतान हो जायेगा.
लेकिन, मेरे पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है. जिसके कारण मेरे शौचालय के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. महिला के आवेदन पर अब जिला प्रशासन स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मामले की जांच करने और जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement