भभुआ सदर : चैनपुर थानाक्षेत्र के बीयूर गांव में परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा देने से कूपित एक 19 वर्षीय युवती ने घर में रखा सल्फास गटक लिया. सल्फास के सेवन से जब युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर आये जहां, उसकी चिंताजनक हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिये डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने वाराणसी रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
परिजनों की डांट से नाराज युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
भभुआ सदर : चैनपुर थानाक्षेत्र के बीयूर गांव में परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा देने से कूपित एक 19 वर्षीय युवती ने घर में रखा सल्फास गटक लिया. सल्फास के सेवन से जब युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर आये जहां, उसकी चिंताजनक […]
लेकिन, परिजन सदर अस्पताल के एंबुलेंस से वाराणसी ले जाने के लिये रेफर किये जाने बाद युवती को इलाज के लिये वाराणसी न ले जाकर ओपीडी के समीप युवती को एंबुलेंस से उतार लिया और फिर उसे इलाज के लिये एक निजी क्लिनिक में लेकर चले गये.
परिजनों के डांट फटकार से सल्फास का सेवन करनेवाली युवती बीयूर गांव निवासी रामाशीष राम की बेटी जामवंती कुमारी बतायी जाती है. इस संबंध में पता चला है कि,युवती को घरेलू काम को लेकर उसके परिजनों द्वारा डांटा फटकारा गया था. इसी बात से खफा युवती ने सल्फास का सेवन कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement