दुर्गावती : स्थानीय प्रखंड कृषि विभाग किसानों को बीज वितरण करने में पिछड़ते नजर आ रहा है. जानकार बताते हैं कि सरकार का निर्देश हैं कि यदि किसानों को 10 से 20 जून तक कृषि कार्यालय द्वारा 80 प्रतिशत बीज वितरण नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना, श्रीविधि, तना रोधी, जीरो टिलेज सहित कुल पांच किस्म के बीज उपलब्ध कराये गये हैं.
Advertisement
बीज वितरण में पिछड़ रहा प्रखंड कृषि विभाग
दुर्गावती : स्थानीय प्रखंड कृषि विभाग किसानों को बीज वितरण करने में पिछड़ते नजर आ रहा है. जानकार बताते हैं कि सरकार का निर्देश हैं कि यदि किसानों को 10 से 20 जून तक कृषि कार्यालय द्वारा 80 प्रतिशत बीज वितरण नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध कानूनी […]
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज बिहारी ने कहा कि 14 जून को बीज मिलने में लेट हुआ इसके अलावा एप नहीं खुल रहा था. इसके चलते विलंब हुआ. अब तक लगभग 30 परसेंट किसानों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है. हर हाल में किसानों को बीज उपलब्ध कराने में सक्रियता निभायी जा रही है. ढैचे अब तक उपलब्ध नहीं है. एक-दो दिन में आने की खबर मिली है.
खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने रखीं अपनी मांगें
बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज बिहारी से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने अपनी मांगों को जिला कृषि पदाधिकारी तक पहुंचाने की मांग की. इसमें उर्वरक बिक्री के लिए मूल्य निर्धारण संबंधी पत्र खुदरा विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाये. ताकि वितरण प्रणाली की एकरूपता हो सके.
जिला स्तरीय उर्वरक संबंधी बैठक में कंपनी प्रतिनिधि, थोक विक्रेता के साथ खुदरा विक्रेताओं के भी प्रतिनिधि को रखा जाये. निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक दिया जाता है. ऐसी स्थिति में प्रखंड के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने सुझाव पत्र दिया कि जिस तरह से जन वितरण प्रणाली में दुकानदारों को होम डिलिवरी चावल व गेहूं किया जाता है.
उसी प्रकार से उर्वरक को भी होम डिलिवरी खुदरा विक्रेताओं को भी किया जाये और भेदभाव नहीं किया जाये. मौके पर फर्टिलाइजर उर्वरक विक्रेताओं में शामिल अर्जुन सिंह मधुबन कुमार पांडे, सूर्य देव कुमार, राम दुलार सिंह, महेंद्र चौबे, प्रदीप कुमार चौधरी, सुभाष सिंह सहित कई मौजूद रहे. इसके अलावे कृषि पदाधिकारी ने एक सवाल के जवाब में पूछे जाने पर कहा कि मुख्य सेंटर इफको का भेरिया में है. यहां से किसान खाद का उठाव कर रहे हैं. अभी खाद भरपूर मात्रा में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement