23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक बाजार में युवक की गोली मार कर हत्या

भभुआ : शनिवार की देर रात टाउन थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शहर के वार्ड 24 में पुराना चौक बाजार में एक युवक की बदमाशों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक वार्ड 24 निवासी चमन लाल गुप्ता का बेटा 24 वर्षीय अनिल कुमार गुप्ता बताया जाता […]

भभुआ : शनिवार की देर रात टाउन थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शहर के वार्ड 24 में पुराना चौक बाजार में एक युवक की बदमाशों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक वार्ड 24 निवासी चमन लाल गुप्ता का बेटा 24 वर्षीय अनिल कुमार गुप्ता बताया जाता है. मृत युवक का गोली मारा हुआ शव उसके घर के पिछवाड़े सीवों जानेवाली सड़क के किनारे स्थित संतोष केशरी के किराना दुकान के बाहर मिला है.

रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आसपास रहनेवाले लोग जब बाहर निकले, तो मृतक के शव को दुकान के चबूतरे पर पड़ा देख तत्काल इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही फौरन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, एसआई मनु प्रसाद व संतोष पांडेय के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और मामले की तहकीकात शुरू करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, बेटे की हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही भैरवपुर में मकान बना कर रह रहे मृतक के पिता भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि देर शाम वह भैरवपुर से नहा धोकर भभुआ आया था. भभुआ स्थित घर से वह रात नौ बजे के आसपास निकला था.
इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा. सुबह साढ़े पांच बजे उसकी हत्या की सूचना उन्हें मिली. उन्होंने अपने बेटे की गोली मार कर हत्या पर किसी के खिलाफ संदेह व्यक्त नहीं किया. उनका कहना था कि बेटे को गोली मारते किसी को नहीं देखा, तो किस पर वह शक करे.
हालांकि, युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक की गोली मार कर हत्या करने की सूचना पर भभुआ बीडीओ शशिकांत शर्मा भी सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के पिता को मुख्यमंत्री राहत योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा.
देर रात शराब के नशे में हुआ था दोस्तों से झगड़ा : युवक की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले के पता चला है कि वह रात 10 बजे घर से निकला था. घर से निकलने के बाद देर रात चौक बाजार में ही उसकी शराब के नशे की हालत में कुछ दोस्तों से पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े के दौरान ही नशे के धुत रहे अनिल ने अपने साथ लिए पिस्टल से दो गोली चलायी थी.
हालांकि, रात अधिक होने की वजह से झगड़ा तो समाप्त हो गया. इसी बीच किसी ने मौके का फायदा उठाते हुए अनिल के पिस्टल से उसके ही कनपटी पर सटा कर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को लाकर चौक बाजार स्थित एक किराना दुकान के चबूतरे पर रख दिया. मृतक के शव के पास ही उसका मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. लेकिन, जो पिस्टल मृतक के स्वयं के लिए काल बना, वह अवैध पिस्टल पुलिस के हाथ फिलहाल नहीं आया है.
मृतक शराब के धंधे में था संलिप्त, जा चुका था जेल
मृत युवक के संबंध में पुलिस ने बताया है कि वह शराब के धंधे में संलिप्त था और तीन बार भारी मात्रा में भभुआ और भगवानपुर में शराब के साथ पकड़ाया था और जेल गया था. शनिवार की रात भी युवक शराब के नशे में धुत था और इसी दौरान उसकी बाजार में लेन देन को लेकर मुहल्ले और आसपास के ही कुछ युवकों से झगड़ा हुआ. इसमें मारपीट के बाद अनिल ने साथ लिये पिस्टल से दो बार फायरिंग भी की थी.
हालांकि, हत्या के बाद पुलिस जब मौके पर जांच के लिए पहुंची, तो मुहल्ले वाले गोली चलाने की बात तो स्वीकारी. लेकिन, शनिवार रात को हुए झगड़े के बारे में पुलिस को जानकारी देने से लोग बचते रहे. हालांकि, शुरुआती जांच में युवक की हत्या के साथ साथ स्वयं के पिस्टल से नशे की हालत में रहे युवक द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की भी जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें