29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट पांच लोग जख्मी

रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के कुटकुरी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हुए. जख्मी डोमन प्रजापति, संतरा देवी ,चंद्र देव पासवान ,ललिता देवी एवं शिव पासवान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया जा रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा रफीगंज थाने […]

रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के कुटकुरी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हुए. जख्मी डोमन प्रजापति, संतरा देवी ,चंद्र देव पासवान ,ललिता देवी एवं शिव पासवान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया जा रहा है.

इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डोमन प्रजापति ने दर्ज प्राथमिकी में चंद्रदेव पासवान ,तिजू पासवान, शंकर पासवान, शिव पासवान, सरीफा कुमारी एवं साहेब पासवान को नामजद आरोपित बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है की सोमवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने रोक लगायी,जिसके बाद विवाद बढ़ गया. मना करने पर उक्त आरोपियों ने लाठी-डंडा से मारपीट किया.वहीं दूसरे पक्ष के चंद्रदेव पासवान ने गांव के ही संतरा देवी, डोमन प्रजापति ,बसंत पजापति, अरुण प्रजापति ,नवल प्रजापति एवं बाल्मिकी प्रजापति को आरोपित बनाया है.
प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उनकी भतीजी गुड़िया कुमारी बकरी का बच्चा लेकर घर जा रही थी ,उसी वक्त संतरा देवी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगी. मना करने पर और लोग जुट गये तथा मारपीट की. इधर पता चला कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद का मामला चल रहा है. रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें