रामगढ़ : आसमान से बरसती आग व बह रही तेज लू के थपेड़ों के बीच प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद भी असामाजिक तत्व व छोटे किसान अपने थोड़े से फायदे के लिए खेतो में काटे गये गेहूं के डंठल को जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. क्षेत्र में 44 डिग्री तापमान आम आदमी से लेकर पेड़ की हरी पत्तियों को झुलसाने के लिए पर्याप्त है.
Advertisement
गेहूं के डंठलों में लगायी गयी आग की आंच से झुलस रहे दर्जनों पेड़, मूकदर्शक बने प्रशासन के लोग
रामगढ़ : आसमान से बरसती आग व बह रही तेज लू के थपेड़ों के बीच प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद भी असामाजिक तत्व व छोटे किसान अपने थोड़े से फायदे के लिए खेतो में काटे गये गेहूं के डंठल को जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. क्षेत्र में 44 डिग्री तापमान आम आदमी […]
वैसे में गेहूं के डंठल में लगायी गयी आग की आंच से आये दिन सड़क किनारे दर्जनों पेड़ झुलस जा रहे हैं. वैसे डंठल में आग लगाने वालों के ऊपर प्रशासन लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश तो कई दिनों से जारी है. पर अब तक वैसे किसी के ऊपर प्राथमिकी या कार्यवाई अबतक प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है.
प्रशासनिक आदेश होने के बावजूद लोग अपने खेतों में रात की तो बात छोड़िये दिन के उजाले में तेज लू के थपेड़ों के बीच गेंहू के डंठल जलाने से गुरेज नहीं कर रहे. ऐसे में पर्यावरण दिन प्रतिदिन असुरक्षित होता जा रहा है.वहीं जिले में प्रतिवर्ष पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने को लेकर विभाग लाखों रुपये खर्च करके ग्रामीणों को जागरूक कर उनके द्वारा पौधे लगवाये जाते हैं.
आम लोग भी पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे लगाते हैं. पौधे बड़े होकर पेड़ में परिवर्तित होते हैं. पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पहले के पौधे लगाने के सार्थक प्रयास के ऊपर पानी फेरने का काम किया जाता है, जिसे प्रशासन के लोग मूक दर्शक बने देख रहे हैं.
ऐसा ही नजारा मोहनिया-बक्सर पथ के रोहिया गेट से कुछ ही दूरी पर देखने को मिला. गेहूं के डंठल में लगायी गयी आग से खेतों में एक किसान द्वारा लगाये गये दर्जनों सागवान के पेड़ की पूरी पत्तियां झुलसी गयीं, जबकि मुख्य सड़क के किनारे लगाये गये पेड़ बुरी तरह झुलस गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन समय रहते डंठल में आग लगाने वाले के ऊपर कार्रवाई नहीं कर रहा है, तो आने वाला समय पर्यावरण के लिए काफी खराब होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement