14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुआंव थाने के करीब से मैजिक वाहन ले उड़े चोर

नुआंव : स्थानीय थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर गैरा गांव के मुख्य सड़क मोहनिया-बक्सर पथ के किनारे एक घर के आगे खड़े एक मैजिक वाहन को बुधवार की देर रात चोर ले उड़े. जानकारी के अनुसार, गैरा गांव के शमीम अहमद पीले रंग के मैजिक वाहन जिसे वह मोहनिया के खुशी किड्स […]

नुआंव : स्थानीय थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर गैरा गांव के मुख्य सड़क मोहनिया-बक्सर पथ के किनारे एक घर के आगे खड़े एक मैजिक वाहन को बुधवार की देर रात चोर ले उड़े.

जानकारी के अनुसार, गैरा गांव के शमीम अहमद पीले रंग के मैजिक वाहन जिसे वह मोहनिया के खुशी किड्स प्ले स्कूल में चलाया करते थे. प्रतिदिन की भांति स्कूली बच्चों को उनके घर पहुंचा कर बुधवार की शाम छह बजे अपने वाहन को गैरा गांव घर के आगे मुख्य सड़क से सटे नीम के पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया.
रात में करीब दो बजे पड़ोसी नेहाल अहमद का 18 वर्षीय पुत्र जो शौच के लिए जगा, उस वक्त उस युवक ने उक्त मैजिक वाहन को दरवाजे के सामने देखा. किंतु जब 3:45 पर शमीम स्कूल जाने के लिए अपने वाहन की सफाई के लिए 3:45 पर घर से बाहर निकले, तो उक्त स्थल से मैजिक वाहन गायब था. आनन-फानन में पीड़ित ने तुरंत घर से सटे थाने में जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
इधर, सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस वाहन से खोजबीन की, पर मैजिक का कोई पता नहीं चला. पीड़ित द्वारा वाहन चोरी होने का लिखित आवेदन थाने को दे दिया गया है.
ऐसे में बरबस ही बहुत सारे लोगों की जुबान से यह सुनने को मिला कि जब थाने के पास में आम आवाम के सामान सुरक्षित नहीं, तो थाना क्षेत्र के लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. बहरहाल आवेदन के आलोक में पुलिस टीम चारों तरफ वाहन की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें