पंचायत सरकार भवन बेलांव में लगे 16 कंपनियों के काउंटर, युवाओं को मिला रोजगार अवसर रामपुर. जीविका गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की पहल के तहत ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में ग्रामीण बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन सोमवार को पंचायत सरकार भवन बेलांव में किया गया. इसका उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक कुनाल कुमार शर्मा व बेलांव पंचायत मुखिया सीमा देवी ने किया. मेले का आयोजन प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई रामपुर द्वारा बीपीएम अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में किया गया. मेले में 16 कंपनियों के लिए 12 काउंटर बनाये गये थे. इसमें शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, नन-मैट्रिक, मैट्रिक पास से उच्चतर अभ्यर्थियों का चयन स्व रोजगार, रोजगार व फ्री आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए किया गया. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित थी. चयनित अभ्यर्थियों को 9 हजार रुपये से 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक मानदेय दिया जायेगा. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों ने अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड या जीविका समूह का बचत पासबुक व सादे कागज पर लिखा बायोडाटा संबंधित काउंटर पर जमा किये. इसके बाद काउंटर पर उपलब्ध क्यूआर कोड को गूगल स्कैनर से स्कैन कर आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया. मेले में टाटा मोटर्स क्वेस कॉर्प्स, ट्राइडेंट ग्रुप, डिक्सन अमधाने, एमआरएफ अमधाने, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिलिप कार्ड, मनी ट्री, एल एंड टी कौशल, शरण प्रतिभूतियां, बीएसडीएम एलएनजे स्किल्स, बीएसडीएम एमपीआर मेमोरियल फाउंडेशन, रसेटी चैनपुर, डीआरसीसी भभुआ, महावीर हेल्थ केयर पटना, शिवम हेल्थ केयर दिल्ली, मंजुश्री टेक्नोपैक लिमिटेड निर्मला जॉब एजेंसी व ओएसएस प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 16 कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार मेले में सभी कंपनियों द्वारा प्रथम चरण में 1248 आवेदनों का पंजीयन किया गया. प्रशिक्षण हेतु आरसेटी इवीएम एवं डीआरसीसी के लिए 305 युवक-युवतियों का चयन किया गया. मौके पर रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में जीविका कर्मी, जीविका दीदियां, जीविका सुपरवाइजर सहित हजारों आवेदक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

