भभुआ : कैमूर जिले में अधिवक्ता पति का थानेदार पत्नी से विवाद महंगा पड़ गया. थानेदार पत्नी ने प्रताड़ना और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में अधिवक्ता पति को गिरफ्तार करा दिया है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पहले से ही आपसी विवाद चलता आ रहा है.
यह भी पढ़ें :पटना जं. पर एस्केलेटर का रेल राज्यमंत्री ने किया उदघाटन, पंजाब रेल हादसे पर क्या कहा? …पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ की महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने अपने अधिवक्ता पति विजय कुमार सिंह को सोमवार को गिरफ्तार करा दिया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता पति के खिलाफ प्रताड़ना और पुलिस लाइन स्थित आवास में पहुंचकर सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाते हुए भभुआ नगर थाने में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि महिला थानाध्यक्ष का पति के साथ पिछले दो वर्षों से विवाद चलता आ रहा है.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में CWC के पूर्व अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
महिला थानाध्यक्ष ने कोर्ट में पति से तलाक का मामला भी चल रहा है. महिला थानाध्यक्ष का पति सोमवार को अपने बच्चों से मिलने पत्नी के आवास पर गया था. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच पूर्व की बातों को लेकर बहस हुई, जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने मुफ्फसिल थाना सासाराम के विजवाही गांव निवासी अधिवक्ता पति विजय कुमार सिंह के खिलाफ नगर थाने में सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया.
यह भी पढ़ें :बिहार को लूटनेवाले खिलजी के नाम पर पड़ा बख्तियारपुर का नाम, बदल देने चाहिए मुगलों से जुड़े शहरों के नाम : गिरिराज
इस संबंध में एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि दोनों के बीच पहले से आपसी विवाद चला आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष के आवेदन पर अधिवक्ता पति पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में हिरासत में लिये गये अधिवक्ता पति द्वारा भी आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में ‘राक्षस राज’