17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन विभाग की टीम पर हमले का आरोपी बिहार के रजौली से गिरफ्तार, बचने के लिए 3 मंजिले बिल्डिंग से लगायी थी छलांग

Jharkhand News, Koderma News, डोमचांच (कोडरमा) : अवैध खनन रोकने गयी वन विभाग की टीम पर गत 3 दिसंबर, 2020 को हमला करने के आरोपी बिहार के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही चौक निवासी प्रदीप साव पिता स्वर्गीय छोटू साव को डोमचांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रदीप साव बिहार के सवैयाटांड पंचायत का मुखिया है. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मुखिया 3 मंजिले बिल्डिंग से कूद गये थे, जिसके कारण घायल हो गया था. फिलहाल उसे पुलिस ने कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Jharkhand News, Koderma News, डोमचांच (कोडरमा) : अवैध खनन रोकने गयी वन विभाग की टीम पर गत 3 दिसंबर, 2020 को हमला करने के आरोपी बिहार के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही चौक निवासी प्रदीप साव पिता स्वर्गीय छोटू साव को डोमचांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रदीप साव बिहार के सवैयाटांड पंचायत का मुखिया है. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मुखिया 3 मंजिले बिल्डिंग से कूद गये थे, जिसके कारण घायल हो गया था. फिलहाल उसे पुलिस ने कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर 2020 को वन विभाग की टीम डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो में छापामारी करने गयी थी. यहां एक शक्तिमान को जब्त कर लाने के क्रम में कार पर सवार कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था. हमले में वनरक्षी राजेश कुमार यादव घायल हो गया था, जबकि सरकारी वाहन को भी आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.

उस समय डोमचांच थाना में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसमें प्रदीप साव, जयकार साव दोनों निवासी सपही चौक रजौली, पप्पू साव, पप्पू यादव, सुधरी यादव तीनों पारहो निवासी और सिंटू मेहता मसनोडीह निवासी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 124/20 दर्ज किया गया था. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे.

Also Read: Cyber Crime News : फर्जी फोन कर बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाने वाला साइबर क्रिमिनल गिरिडीह से गिरफ्तार, पुलिस ने 16 पासबुक किये जब्त

इस बीच कोडरमा एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब ने एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. निर्देश पर डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, एसआई सतबीर सिंह सहित स्पेशल फोर्स की टीम सपही चौक पहुंची और आरोपी मुखिया को धर दबोचा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel